'सलमान खान ने दी सुपारी', KRK ने कोट कर किया दावा तो संजय निरुपम बोले- 'यूं ही याद दिलाया कि...'
KRK on Salman Khan: बॉलीवुड के एक्टर कमाल खान ने सलमान खान को लेकर बड़ा दावा किया है. इस दौरान उन्होंने संजय निरुपम का नाम लेकर एक पोस्ट भी किया. इसपर अब निरुपम की तरफ से जवाब आया है.
Sanjay Nirupam on Salman Khan: महाराष्ट्र में कमाल खान (KRK) एक पोस्ट से फिर चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने 'X' पर दावा करते हुए लिखा, "मैं पिछले महीने संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) से उनके घर पर मिला था. उन्होंने मुझसे पूछा- कमाल तुम्हें सलमान खान (Salman Khan) से क्या दिक्कत है? मैंने कुछ भी व्यक्तिगत नहीं कहा. मैं उनकी बुरी फिल्मों के बारे में अच्छा नहीं कहता."
उन्होंने कहा- "सलमान के कई राजनेता और पुलिस अधिकारी दोस्त हैं. उसने तुम्हारी सुपारी दी है. तो मुंबई पुलिस कभी भी तुम्हारा एनकाउंटर कर देगी. तो बेहतर होगा, आप देश छोड़ दें. मैंने उन पर भरोसा किया क्योंकि वह लंबे समय से राजनीति में हैं."
I visited Sanjay Nirupam at his house last month. He asked me:- Kamaal what’s ur problem with Salman Khan? I said nothing personal. I just don’t say good about his bad films. He said:- Salman is having many politicians and police officers friends. He has given your supari. So…
— KRK (@kamaalrkhan) April 12, 2024
इसपर अब खुद संजय निरुपम की तरफ से जवाब आया है. संजय निरुपम ने 'X' पर ही इसका जवाब देते हुए लिखा, "कमाल खान जी कुछ माह पहले फोन पर तय करके मुझसे घर पर मिलने आए थे. वो बहुत खुबसूरत और चमकदार सूट पहनकर आए थे. हालांकि मुंबई में मौसम के कारण लोगबाग अनौपचारिक मीटिंग के लिए सूट नहीं पहनते. खैर, यह उनका फैसला था. मैंने उन्हें चाय ऑफर की. उन्होंने मिलने का मकसद बताया. वे कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते थे. मैंने बताया कि मैं अभी यहां पार्टी का नेतृत्व नहीं कर रहा हूं, इसलिए खुद निर्णय नहीं ले सकता. फिर भी मदद करूंगा."
कमाल खान जी कुछ माह पहले फ़ोन पर तय करके मुझसे घर पर मिलने आए थे।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) April 13, 2024
बहुत ख़ूबसूरत चमकदार सूट पहनकर।हालाँकि मुंबई में मौसम के कारण लोगबाग अनौपचारिक मीटिंगों के लिए सूट नहीं पहनते।खैर, यह उनका फ़ैसला।
मैंने उन्हें चाय ऑफ़र की।
उन्होंने मिलने का मक़सद बताया।वे कॉंग्रेस ज्वाइन करना… https://t.co/BMWqrsne6t
संजय निरुपम ने आगे बताया कि, "बातचीत के दरम्यान उन्होंने खुद सलमान खान से अपनी अदावत का जिक्र किया. मैंने महज उत्सुकतावश इस अदावत का कारण पूछा. उन्होंने कुछ बताया, याद नहीं. मैंने उन्हें यूं ही याद दिया कि सलमान कांग्रेस के कुछ नेताओं के काफी करीब हैं. अगर आप कांग्रेस में आना चाहते हैं तो बेहतर होगा यह विवाद खत्म कर लें. उन्होंने क्या रिस्पांस दिया मुझे याद नहीं आ रहा है. पर सुपारी जैसे शब्दों का प्रयोग मैं अपनी बातचीत में कभी नहीं करता. बहरहाल, वे फिर मिलने का वादा करके खुशी-खुशी चले गए. दरवाजे तक मैं उन्हें छोड़ने भी आया था. उसके बाद जब उनका ट्वीट देखा तो मैं खुद भी चौंक गया. बस इतना ही."
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दिलचस्प लड़ाई, पुराने 'दुश्मन' बने दोस्त...कहीं दोस्त और परिवार के नेता आमने-सामने