सलमान खान को मिली धमकी पर वकील उज्जवल निकम का बड़ा बयान, 'साफ हो गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग...'
Salman Khan Threat: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. अभी हाल में उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए पांच करोड़ रुपये भी मांगे गए. इसपर उज्ज्वल निकम की प्रतिक्रिया आई है.
Salman Khan Threat News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अभी हाल ही में एक और धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया. साथ ही सलमान से पांच करोड़ रुपये की मांग भी की. मामले पर देश के जाने-माने के वकील उज्ज्वल निकम की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अब साफ हो गया है कि बिश्नोई गैंग बार-बार सलमान खान को धमकी भरे फोन कर रहा है. पुलिस को जब इन धमकियों की स्पष्ट वजह पता लग जाएगी तो केस दर्ज किया जाएगा.
निकम ने कहा कि नए अधिनियम के तहत, पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ भी आरोप पत्र दायर कर सकती है और अदालत ठोस सबूतों के आधार पर ऐसे आरोपियों को दोषी ठहरा सकती है.
#WATCH | Speaking on fresh threat to Actor Salman Khan, Advocate Ujjwal Nikam says, "It is now more than clear that the Bishnoi gang is giving threat calls to the Bollywood actor time and again. When the Police find the origin of these threats then, they will file a case. Under… pic.twitter.com/L11K7Ms3jR
— ANI (@ANI) November 5, 2024 [/tw]
कर्नाटक के हुब्बली से संदिग्ध को पकड़ा
इस बीच सलमान खान को धमकी देने के मामले में कर्नाटक के हुब्बली में एक संदिग्ध को पकड़ा गया है. वर्ली पुलिस ने पता लगाया कि संदेश हुब्बली से भेजा गया है. अधिकारी ने बताया कि एक टीम को दक्षिणी राज्य भेजा गया, जहां से पेशे से वेल्डर 35 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति पर धमकी भरा संदेश भेजने का संदेह है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.हालांकि उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. धमकी भरे इस संदेश में खान से काले हिरण के कथित शिकार की घटना के लिए माफी मांगने को भी कहा गया है.
सोमवार देर रात वर्ली इलाके में स्थित मुंबई यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह धमकी भरा संदेश मिला. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. संदेश के अनुसार, ‘‘सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हैं तो वह हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगें या पांच करोड़ रुपये दें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गिरोह अब भी सक्रिय है."
अधिकारी ने बताया कि संदेश को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और वर्ली पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह संदेश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है, जो हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित विभिन्न आरोपों में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव ठाकरे ने किए 5 बड़े वादे, बताया MVA की सरकार बनी तो लोगों को क्या देंगे?