Salman Khan Threat News: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक और धमकी मिली है. मोहम्मद तैयब नाम के शख्स ने मुंबई कंट्रोल रूम के नंबर पर टेक्सट मैसेज कर कहा कि 'हम सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे. बहुत बुरा होगा. लास्ट वार्निंग दे रहे हैं.' इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.


यूपी की नोएडा पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम मोहम्मद तैयब है, जिसकी उसकी उम्र 18 साल है. आरोपी बरेली का रहने वाला है, लेकिन दिल्ली के कर्दमपुरी में अपने चाचा के मकान में रहता है और कारपेंटर का काम करता है. मोहम्मद तैयब के पिता का नाम मोहम्मद ताहिर है और वह सिलाई का काम करते हैं.


पुलिस के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 92 में एक कोठी बन रही थी, जहां मोहम्मद तैयब कारपेंटर का काम कर रहा था. उसे महीने के आठ हजार रुपये मिलते हैं.  वहीं जांच के बाद मुंबई पुलिस तैयब को अपने साथ ले गिरफ्तार करके ले गई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने मजाक-मजाक में ये मैसेज किया था. 


पहले भी एक आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने का एक और मामला आया था, जिसमें आरोप है कि गुुरफान खान नाम के युवक ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकी दी. यह धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार की शाम को जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था. फोन पर शख्स ने जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.


पुलिस ने इस मामले में जीशान सिद्दिकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था. इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोएडा से गुफरान खान को गिरफ्तार किया. इसने जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में जनता को समर्पित मोबाइल नंबर पर कॉल और मैसेज कर धमकी दी थी.


आरोपी ने दावा किया कि यह धमकी उसने नही दी, उसे यह जानकारी मिली थी. जब मुंबई पुलिस ने पूछा कि जानकारी कहां से मिली, उस समय वह किसी भी तरह का जवाब नहीं दे पाया. गहन पूछताछ के बाद उसने कहा कि उसे किसी से कोई जानकारी नहीं मिली थी, उसे लगा उसके मन में आया, इसके लिए उसने कॉल और मैसेज कर धमकी दे दी. मामले में आगे की जांच निर्मलनगर पुलिस स्टेशन कर रही है.




सलमान खान को धमकी देने वाला यूपी के नोएडा से हुआ अरेस्ट, जीशान सिद्दिकी को किया था फोन