Uddhav Thackeray On Salman Khan House Firing Case: मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच आरोपियों के गुजरात से पकड़े पर शिवसेना (UBT) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. 


उद्धव ठाकरे ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों के गुजरात से पकड़े जाने पर कहा कि 'ऐसे लोग गुजरात से ही क्यों पकड़े जाते हैं? शूटआउट करके लोग गुजरात भाग जाते हैं. गद्दार गुजरात भाग जाते हैं. ड्रग पेडलर गुजरात से पकड़े जाते हैं. गुजरात की बदनामी हो रही है.'


इससे पहले उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि राज्य पर किसी का ध्यान नहीं है, सिर्फ वोट चाहिए. उन्होंने कहा कि ये घटना शर्मनाक है. शिवसेना (यूबीटी) चीफ ने कहा था कि 'कोई भी आकर मुंबई में गोली चला देता है. इस सरकार को सत्ता चलाने का कोई हक नहीं है. कोई भी कहीं भी गोलियां चल रहा है, ऐसे कैसे कोई बाहर से आकर गोली चलाकर चला जाता है.'


उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'हमने देखा कि कैसे राहुल गांधी की चेकिंग की जा रही है. उम्मीद है कि ठीक इसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के भी सामानों की चेकिंग की जाए. वह चुनाव प्रचार के लिए किन-किन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन सभी चीजों की भी जांच होनी चाहिए.'


पुलिस ने क्या कहा?
बता दें मुंबई पुलिस ने बताया कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि "गोलीबारी के बाद मुंबई से भागे दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया गया है." 


उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए गिरफ्तार दोनों आरोपियों विक्की साहब गुप्ता और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल को मुंबई लाया जाएगा. यह दोनों आरोपी बिहार के चंपारन जिले के रहने वाले बताए जा रहे है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार (14 अप्रैल) को सुबह में फायरिंग की गई थी.


(कृष्णानंद ठाकुर की रिपोर्ट)



ये भी पढ़ें: महायुति में 4 सीटों पर अभी भी विवाद, शिवसेना अड़ी, एकनाथ शिंदे के तर्क का बीजेपी ने दिया ये जवाब