Lawrence Bishnoi Gang: मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की है. मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि यह फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से की गई हो सकती है. पुलिस में सुरक्षा बढ़ाई है और कई टीम डिप्लॉय किए हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने रविवार सुबह मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने सुबह करीब पांच बजे बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड गोलियां चलाईं, जहां अभिनेता रहते हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पिछले साल मार्च में, खान को उनके कार्यालय में धमकी भरा एक ई-मेल प्राप्त हुआ था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
सलमान खान को मिल चुकी है धमकी
2023 में सलमान को एक धमकी भरा लेटर मिला था. लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. जून 2022 में सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें लिखा था कि जो हाल सिद्धू मूसेवाला का हुआ वही हाल सलमान का भी करेंगे. धमकी के बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है. 11 जवान साए की तरह उनके साथ रहते हैं.
सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं. सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं. इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है.