सलमान खान को मारना नहीं था आरोपियों का मकसद बल्कि...क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा
Salman Khan News: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग केस की जांच में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के परिवार वालों के बयान को भी दर्ज किया है. आरोपियों ने फॉर्म हाउस की भी रेकी की थी.
Salman Khan House Firing News: अभिनेता सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा कि आरोपियों का मकसद मारना नहीं बल्कि सिर्फ डर पैदा करना था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बिहार में जाकर दोनों आरोपियों के परिवार का बयान भी दर्ज किया है.
इसके साथ ही सागर पाल के भाई सोनू पाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पनवेल इलाके में स्थित सलमान खान के फार्म हाउस की भी रेकी की थी.
हरियाणा से एक संदिग्ध हिरासत में
बता दें कि फायरिंग मामले में पुलिस ने हरियाणा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. एक अधिकारी ने बताया कि जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, वो घटना के पहले और बाद में आरोपियों के लगातार संपर्क में था. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई से निर्देश लेने का शक है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ!
गौरतलब है कि घटना के बाद एक फेसबुक पोस्ट सामने आया जिसे कथित तौर पर अनमोल बिश्नोई के द्वारा अपलोड किया गया.पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जांच में इस बात का संकेत मिला है कि दोनों आरोपियों को काम पर रखने के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. सागर पाल और विक्की गुप्ता को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
संदिग्ध को डिटेल दे रहे थे दोनों आरोपी
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी हिरासत में लिए गए संदिग्ध को अपने मूवमेंट के बारे में डिटेल में लगातार जानकारी दे रहे थे और कॉल के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे. इस घटना को अंजाम देने के बाद सागर पाल और विक्की गुप्ता मुंबई से गुजरात के भुज फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि सूरत के पास आरोपियों ने मोबाइल का सिम कार्ड भी बदल लिया जिसका इस्तेमाल वो बातचीत के लिए कर रहे थे.
सलमान खान के घर गए CM शिंदे ने तो शरद पवार की पार्टी ने उठाया सवाल, जानें क्या कहा?