Salman Khan News: सलमान खान (Salman Khan) के घर फायरिंग मामले के चार में से एक आरोपी अनुज थापन (Anuj Thapan) ने जेल में खुदकुशी कर ली थी. अब बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में अनुज के परिवार की ओर से याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में अनुज की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई है. परिवार वालों ने थापन का शव स्वीकार करने पर सहमति दिखाई. अब परिवार उसका शव जेजे अस्पताल से पंजाब के फजलिका स्थित पैतृक गांव ले जाएगा.
परिवार वालों का आरोप है कि अनुज की पुलिस कस्टडी में हुई मौत संदेहास्पद है और इसी वजह से इसकी सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए. यह याचिका अनुज थापन की मां की तरफ़ से दायर की गई है. याचिका पर जल्द ही सुनवाई होगी.
गुजरात और पंजाब से गिरफ्तार किए गए थे आरोपी
एक्टर सलमान खान के घर के बाहर अप्रैल महीने में अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दो आरोपियों सोनू कुमार बिश्नोई और अनुज थापन को गिरफ्तार किया था. इन सभी के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. इनके खिलाफ मकोका के तहत भी केस दर्ज है.
वहीं, एक अन्य आरोपी अनुज ने 1 मई को जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. वह फाजिल्का के सुखचैन गांव का रहने वाला था. उसे हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
गांव के सरपंच ने भी जताई हत्या की आशंका
अनुज की खुदकुशी को उसके परिवार ने हत्या बताया है. भाई अभिषेक थापन का कहना है अनुज ट्रक कंडक्टर का काम करता था.मेरे भाई की हत्या की गई है और हम इस मामले में इंसाफ चाहते हैं. वहीं, अब परिवार की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. अनुज के भाई के अलावा सुखचैन गांव के सरपंच ने भी इसे खुदकुशी मानने से इनकार कर दिया है. जबकि अनुज के मामा ने मामले की जांच की मांग की है.
अनुज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
अनुज थापन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है जिसके मुताबिक उसके गर्दन पर निशान मिले हैं और दम घुटने के भी संकेत मिले हैं. अनुज का मस्तिष्क न्यूरोपैथोलॉजी के लिए रखा गया है. वहीं, कुछ अंग हिस्टोपैथोलॉजी के लिए रखे गए हैं तो वहीं केमिकल एनालिसिस के लिए विसरा रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Water shortage: पानी की किल्लत से जूझ रहा महाराष्ट्र का ये गांव, महिलाएं और बच्चे जल की तलाश में भटकने को मजबूर