Salman Khan House Firing Case Update: बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Sakman Khan) के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक अनुज कुमार थापन (Anuj Kumar Thapan) ने मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में उसके परिवारवालों का आरोप है कि अनुज थापन आत्महत्या कर ही नहीं सकता था. थापन की आत्महत्या के बाद मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया, लेकिन पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार (9 मई) को पंजाब के फरीदकोट में स्थित गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज में अनुज थापन के शव का दुबारा पोस्टमार्टम हुआ.


बता दें अनुज थापन के परिजनों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कि थी जिसमें यह दावा किया गया था कि अनुज की मौत की वजह आत्महत्या नहीं है. साथ ही याचिका में परिजनों ने कहा कि मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में हुए पोस्टमॉर्टम पर भी उन्हें भरोसा नहीं है. इसके बाद कोर्ट ने याचिका पर किसी भी तरह की टिप्पणी न करते हुए अनुज थापन के शव का दूसरा पोस्टमॉर्टम करने की इजाजत दी.


पुलिस कस्टडी में थापन ने की थी आत्महत्या
बीते एक मई को अनुज थापन की मौत मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में हो गई थी. पुलिस का कहना था कि अनुज ने टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं जेजे हॉस्पिटल के पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में भी अनुज की मौत फांसी की वजह बताई गई. इसके बाद अनुज थापन के घरवालों ने मुंबई में होने के बावजूद अनुज का शव लेने से इनकार कर दिया था. साथ ही इस मामले में CBI जांच की मांग करने लगे थे, लेकिन बाद में परिजन अनुज की मां की तबियत को देखते हुए शव पंजाब ले जाने के लिए तैयार हुए. 


परिजनों ने क्या कहा?
वहीं अनुज थापन के मामा कुलदीप ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अनुज के शव को हमने प्रिसर्व किया और कोर्ट को बॉडी डीकंपोज होने से पहले दूसरा पोस्टमॉर्टम कराने की अपील की. इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया और आज अनुज के शव का दूसरा पोस्टमॉर्टम हुआ. शुरुआत में अनुज थापन की मां रीता देवी की याचिका का पंजाब सरकार ने विरोध किया, लेकिन बाद में परिवार की तसल्ली के लिए पंजाब सरकार ने अपना विरोध वापस लिया और फिर दूसरे पोस्टमॉर्टम की इजाजत दी.


बता दें अनुज थापन को मुंबई क्राइम ब्रांच ने पंजाब से सोनू बिश्नोई के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने सलमान खान के घर पर गोलियां चलाने वाले शूटर सागर पाल और विकी गुप्ता को बंदूक और गोलियां दी थी.


ये भी पढ़ें- कांग्रेस के आरोप पर BJP उम्मीदवार उज्जवल निकम बोले- 'उन्हें मिर्च लग गई है, इससे साफ है कि...'