Salman Khan House Firing Case Update: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के आरोपी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया गया था. अब दोनों जेल में हैं और उन्होंने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के सदस्य जो कि उनके साथ ही जेल में किसी अन्य मामले में कैद हैं, वो उन्हें जान से मारने की प्लानिंग कर रहे हैं.
ABP न्यूज़ के पास उस पत्र की कॉपी है, जिसमें इस बात का दावा किया गया है. हाल ही में आरोपी विक्की गुप्ता का भाई साहेब शाह गुप्ता ने जेल में उससे मुलाकात की थी, जिसमें उसने बताया कि वह और सागर पाल को जेल के अंदर कैद कुछ आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी.
आरोपियों के भाई ने किसे लिखा पत्र?
दावा यह भी किया है कि दाऊद इब्राहिम की गैंग से जुड़े जो सदस्य हैं, वो भी उसी जेल में कैद हैं और वो सभी इन दोनों को सलमान खान के घर पर गोली चलाने के मामले से बहुत गुस्से में हैं और इसी वजह से इनको मारने की धमकी दी है. अब, आरोपियों के भाई साहेब शाह गुप्ता और सागर पाल ने महाराष्ट्र डीजीपी, गृह मंत्रालय, जेल अधीक्षक और बिहार सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में उचित करवाई करने की मांग की है.
पत्र में कहा गया है, "सलमान खान की ओर से अपने संरक्षक दाऊद इब्राहिम के हितों की पूर्ति के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करके जांच अधिकारी से बिना किसी उचित प्रक्रिया का पालन किए चार्जशीट दाखिल करवाई है. चार्जशीट में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं. मीडिया के माध्यम से हमें पता चला कि जांच के दौरान आरोपी अनुज थापन की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई."
इसके बाद पत्र में लिखा गया है, "विक्की गुप्ता और सागर पाल अच्छे इंसान हैं, और उनके परिवार उनपर निर्भर हैं. हमें सलमान खान के साथियों से जेल में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करें."