सलमान खान के घर पर गोलीबारी मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, 3 बार रेकी, 7 राउंड फायरिंग और...
Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
Salman Khan House: मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में पुलिस की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है. 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले दो आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल को मेडिकल जांच के लिए मुंबई के जीटी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. फिर दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
मुंबई पुलिस ने क्या जानकारी दी?
लक्ष्मी गौतम (संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सलमान खान के घर के बाहर बाईक सवार दो युवकों ने 7 राउंड फायरिंग की थी. इस मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है. इस मामले में जांच के लिए क्राइम ब्रांच की 12 टीमें बनाई गई है. सभी टीमों को अलग-अलग काम दिये गए थे. टेक्नीकल टीम की निशानदेही पर हमें मालूम चला कि आरोपी गुजरात में हो सकते हैं, करीब ढाई सौ किमी सफर के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
#WATCH | Maharashtra: The two accused, Vicky Gupta and Sagar Pal arrested in connection with the firing incident outside the residence of actor Salman Khan on April 14th, taken to Mumbai's GT Hospital for medical examination.
— ANI (@ANI) April 16, 2024
Both the accused will be presented in the court after… pic.twitter.com/uq8MF2AKVq
कहां के रहने वाले हैं आरोपी?
लक्ष्मी गौतम ने आगे बताया कि, सुबह आरोपियों को फ्लाइट से मुंबई लाया गया और कोर्ट ने 25 अप्रैल तक उन्हें रिमांड पर दिया है. फिलहाल जानकारी के अनुसार सलमान खान के घर की उन्होंने तीन बार रेकी की थी. दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं.
अनमोल बिश्नोई को भी बनाया गया आरोपी
इस मामले में मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई को भी आरोपी बनाया है. आपको बता दें कि सलमान खान के घर पर फायरिंग के कुछ घंटों के बाद अनमोल बिश्नोई नाम के फेसबुक अकाउंट से जिम्मेदारी ली गई थी. इसी अकाउंट को चलाने वाले अनमोल बिश्नोई नाम के शख्स का नाम भी आरोपी के तौर पर लिखा गया है. अनमोल बिश्नोई जेल में बंद लोरेंस बिश्नोई भाई है जो फिलहाल विदेश में है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सतारा सीट पर बीजेपी ने की उम्मीदवार की घोषणा, किसे दिया टिकट?