सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की है. लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी मिले इसके लिए मुंबई पुलिस ने अपनी कोशिश और तेज कर दी हैं.


इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर देवेन भारती और जॉइंट कमिश्नर क्राइम दिल्ली गए थे. दिल्ली में गृहविभाग में सलमान खान के घर फायरिंग मामले की जानकारी दी गई. मुंबई पुलिस को साबरमती जेल से लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी लेने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 


पुलिस ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में गृह मंत्रालय ने धारा 268 (1) [राज्य सरकार उपधारा (2) में बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए, कभी भी सामान्य या विशेष आदेश जारी कर सकती है कि किसी व्यक्ति या लोगों के समूह को उस जेल से नहीं निकाला जाएगा जहां उन्हें रखा गया है. जब तक यह आदेश लागू रहेगा, तब तक ऐसे व्यक्ति या लोगों के लिए धारा 267 के तहत किया गया कोई भी आदेश (चाहे वह राज्य सरकार के आदेश से पहले या बाद में हो) प्रभावी नहीं होगा] के तहत जारी एक आदेश के कारण उसके ट्रांसफर पर रोक है.


सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस की कस्टडी न मिलने की मुसीबत अब और भी बढ़ गई है क्योंकि जिस ऑर्डर के चलते बिश्नोई की कस्टडी नहीं मिल रही थी और वो ऑर्डर इसी साल के अगस्त में एक्सपायर हो रही थी. इसे और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.


बता दें कि नवी मुंबई पुलिस ने पनवेल स्थित सलमान के घर की रेकी करने के मामले में आरोपी सुक्खा को गिरफ्तार किया है. पानीपत से उसे पकड़ा गया. इसी साल जून में पुलिस ने नवी मुंबई में पनवेल के पास अपने फार्महाउस जा रहे अभिनेता को निशाना बनाने की साजिश का पर्दाफाश करने का दावा किया था. ये वाकया बांद्रा वाले घर के बाहर हुए फायरिंग कांड के बाद हुआ.


क्या जयंत पाटील होंगे सीएम का चेहरा? शरद पवार ने बड़ी जिम्मेदारी देने पर साफ की तस्वीर