Salman Khan Firing: जब फायरिंग हुई तब कहां थे सलमान खान? मुंबई पुलिस ने बताया
Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस मामले में अब पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करेगी.
Mumbai Police on Salman Khan Firing: मुंबई से इस वक्त एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाई है. मौके पर पुलिसबल और फोरेंसिक की टीम मौजूद है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. इस केस में बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है.
गोलीबार के वक्त कहां थे सलमान खान?
अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई है. मुंबई पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब दोबारा फायरिंग हुई तो सलमान खान अपने घर में मौजूद थे.
#WATCH महाराष्ट्र: अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर फायरिंग पर मुंबई के डीसीपी राज तिलक रौशन ने कहा, "आज सुबह करीब 5 बजे अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। गोलीबारी की… pic.twitter.com/5tS8L4WhwP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
डीसीपी राज तिलक रौशन का बयान
अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर फायरिंग पर मुंबई के डीसीपी राज तिलक रौशन ने कहा, "आज सुबह करीब 5 बजे अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.'
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में देवेंद्र फडणवीस का बयान
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में सीएम एकनाथ शिंदे के बाद अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जांच पुलिस कर रही है, इसपर अटकलबाजी करना ठीक नही है."
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने सुबह करीब 5 बजे अभिनेता के आवास पर गोलियां चलाईं. बयान के मुताबिक, एक्टर के घर के बाहर चार से पांच राउंड फायरिंग की गई है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.