Salman Khan Galaxy Apartment: सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार तड़के मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं. इसी इमारत में अभिनेता रहते हैं. गोलीबारी के बाद पुलिस ने उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
क्राइम ब्रांच करेगी जांच
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. मुंबई पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. इस मामले में अब ऑटो चालक समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी.
सीएम शिंदे ने सलमान खान से की बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से उनके आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के मद्देनजर बात की और अभिनेता को समर्थन का आश्वासन दिया. शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने मुंबई पुलिस आयुक्त और अभिनेता सलमान खान से बात की और उन्हें पूरा समर्थन देने की पेशकश की. गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि यह सरकार कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी.’’
आरोपियों की बाइक बरामद
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर रविवार तड़के मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभिनेता के घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल बरामद की है और ऐसा संदेह है कि हमलावरों ने इसका इस्तेमाल किया था.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सीसीटीवी फुटेज में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोली चलाते दिख रहे दो लोगों में से एक आरोपी के गुरुग्राम से होने का संदेह है. दिल्ली पुलिस के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि संदेह है कि इनमें से एक आरोपी गुरुग्राम से है, जो हरियाणा में हत्या और डकैती की कई घटनाओं में शामिल रहा है तथा मार्च में गुरुग्राम स्थित व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या के मामले में वांछित है.
अनमोल बिश्नोई ने ली हमले की जिम्मेदारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद अनमोल बिश्नोई ने एक कथित ऑनलाइन पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली और बॉलीवुड अभिनेता को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह एक ‘‘ट्रेलर’’ था.
सलमान खान से मिले राज ठाकरे
गोलीबारी की घटना के बाद, कई मशहूर हस्तियां और उल्लेखनीय हस्तियां अभिनेता सलमान खान के घर पहुंचीं. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे भी सलमान से मिलने उनके घर पहुंचे थे. वीडियो में ठाकरे को अपनी कार में सलमान खान के आवास से निकलते देखा गया.
इन धाराओं में केस दर्ज
बांद्रा पुलिस के अधिकारी के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत ‘‘अज्ञात व्यक्ति’’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.