Galaxy पर फायरिंग के बाद सलमान खान से मिले मनसे चीफ राज ठाकरे, जानें क्या हुई बात
Salman Khan House Firing: मनसे के चीफ राज ठाकरे ने सलमान खान से मुलाकात की. एक्टर के घर पर हुई फायरिंग के बाद उनकी सेक्योरिटी बढ़ाई गई है. इस बीच राज ठाकरे ने उनसे हालचाल लिया.
Raj Thackeray Meets Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कुछ हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मुंबई पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और मामले की तफ्तीश में जुट गई और सलमान खान की सेक्योरिटी बढ़ दी गई है. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे सलमान खान से मिलने पहुंचे.
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के पीछे लोरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है और इस हमले की जिम्मेदारी लोरेंस बिश्नोई के भाई ने भी ली है. वहीं अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र ATS भी जांच में जुट गई है. महाराष्ट्र ATS की टीम भी फायरिंग करने के पीछे कौन है इसकी जांच में जुट गई है. इसी बीच हमलावरों की तस्वीर भाई सामने आई हैं, जिसमें से एक युवक हरियाणा के गुरुग्राम का बताया जा रहा है.
View this post on Instagram
गोलीबारी के बाद से राजनीतिक माहौल गरमा
सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात लोगों ने चार राउंड फायरिंग की. इस पर महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों की ओर से गृह मंत्रालय पर उंगली उठाई जा रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सड़क पर गोली चलती है तो हर बार गोली सरकार चलाती है. गिरीश महाजन ने सुप्रिया सुले की आलोचना का जवाब देते हुए कहा है कि कुछ लोग इस घटना को आधार बनाकर राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं.
भाईजान के घर के बाहर फायरिंग का बिश्नोई गैंग कनेक्शन?
रविवार को हुई फायरिंग के बाद ही सलमान खान के घर के बाहर पुलिस का पहरा लग गया और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. पुलिस और फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल का निरीक्षण और जांच में जुटी हुई हैं. आशंका जताई जा रही है कि फायरिंग का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. अब लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है.
ये भी पढ़ें: 'आज ऐसा लगा कि BJP की घोषणा से पहले ही...' संजय निरुपम ने मैनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस को घेरा