विवादित टिप्पणी के बाद निशाने पर आए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से बुधवार (8 मई) को इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा तुरंत स्वीकार भी कर लिया गया. इस पर पूर्व कांग्रेस सांसद और हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए संजय निरुपम की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सैम पित्रोदा को अक्सर चुनाव के वक्त चपत लगती है.
संजय निरुपम ने कहा, "सैम पित्रोदा को अक्सर चुनाव के वक्त चपत लगती है. क्योंकि उसी समय वे ऊल-जलूल बकते हैं. क्या कांग्रेस उनसे यह सब करवाती है-थाह लेने के लिए ? यह एक रहस्य है. बहरहाल, भारतीयों की चीनी या अफ़्रीकी राष्ट्रीयताओं से तुलना करके समस्त भारतीयों का अपमान किया है. यह एक प्रकार का राष्ट्र विरोधी कृत्य है."
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पित्रोदा के निर्णय को स्वीकार कर लिया है. रमेश ने कहा, ‘‘श्री सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका निर्णय स्वीकार कर लिया है.’’
पित्रोदा ने एक पॉडकास्ट में कहा, ‘‘हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं. जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग गोरों और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे लगते हैं.’’
कांग्रेस ने हालांकि पित्रोदा की टिप्पणियों से खुद को अलग करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बताया. पार्टी ने कहा कि वह इन टिप्पणियों से खुद को ‘‘पूरी तरह से अलग’’ करती है. पित्रोदा की टिप्पणी से खुद को अलग करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधताओं को जो उपमाएं दी गई हैं, वह अत्यंत गलत और अस्वीकार्य हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है.’’
सीएम शिंदे के काफिले का पीछा करने के मामले में FIR, आरोपी बोला- 'पैसे बचाने के लिए...'