Aurangabad New Name: औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर हुआ, समाजवादी पार्टी ने फैसले की निंदा की
महाराष्ट्र कैबिनेट के औरंगाबाद का नाम बदलने के फैसले पर समाजवादी पार्टी ने निंदा की है. सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि महाराष्ट्र का मुसलमान खुद को ठगा हुआ और दरकिनार महसूस रहा है.
Maharastra Aurangabad New Name: महाराष्ट्र कैबिनेट ने आज बुधवार को औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर संभाजी नगर करने को मंजूरी दे दी है. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव और नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम बदलकर डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी कर दिया गया है. वहीं इस फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी नाराज दिख रही है. सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने उद्धव सरकार के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के फैसले की निंदा की है.
सपा विधायक ने ट्वीट करके लिखा, "मैं महाविकास अघाड़ी सरकार की कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने के फैसले की निंदा करता हूँ साथ ही मुस्लिम आरक्षण को भी नजरअंदाज किया गया. हमारा समर्थन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत है लेकिन अब एमवीएम भी वही कर रही है जो बीजेपी करती है. मैं शरद पवार, अजित पवार, अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोरात से कहना चाहूंगा की इन फसलों से महाराष्ट्र का मुसलमान खुद को महाविकास अघाड़ी से ठगा हुआ और दरकिनार महसूस रहा है."
मैं महाविकास अघाड़ी सरकार की कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने के फैसले की निंदा करता हूँ साथ ही मुस्लिम आरक्षण को भी नज़रअंदाज़ किया गया। हमारा समर्थन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत है लेकिन अब #MVA भी वही कर रही है जो भाजपा करती है। मैं श्री @PawarSpeaks .(1/2) pic.twitter.com/zPNbIyv7nh
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) June 29, 2022
एमवीए सरकार द्वारा शहर का नाम बदलने का फैसला तब आया जब महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे की सरकार संकट का सामना कर रही है, क्योंकि उसके कई विधायक बागी हो चुके हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी का आभार जताया और कहा कि अगर ढाई साल में गलती हो गई हो तो वे माफी चाहते हैं.