Maharashtra Love Jihad Case: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने सोमवार को महिला और बाल कल्याण मंत्री मंगल प्रभात लोढा पर महाराष्ट्र विधान सभा को 'लव जिहाद' के मुद्दे पर 'झूठी जानकारी' प्रदान करने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की. आजमी ने निचले सदन में कहा, 'लोढ़ा ने पहले कहा था कि महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' के एक लाख से अधिक मामले हैं, जिसने समाज को परेशान कर दिया है.


अबू आजमी ने क्या कहा?
राज्य सरकार ने जो अंतर-धार्मिक विवाह समिति गठित की है, वह किसी के निजी जीवन या धर्म में हस्तक्षेप नहीं करती.” आजमी ने कहा, “हालांकि, जब हमने पिछले साल दिसंबर में स्थापित अंतर-धार्मिक विवाह समिति से जानकारी मांगी, तो पता चला कि आज तक लव जिहाद की एक भी शिकायत नहीं मिली है. इसका मतलब है कि उन्होंने (लोढ़ा ने) सदन से झूठ बोला है. उन्हें उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए.' समाजवादी पार्टी के विधायक ने मांग की.






बीजेपी ने जताई आपत्ति
मांग पर आपत्ति जताते हुए भाजपा विधायकों ने आजमी के भाषण में बाधा डाली. बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने कहा, 'अगर मंत्री ने कथित तौर पर गलत जानकारी दी है तो उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया जा सकता है, लेकिन सपा विधायक उनकी आलोचना नहीं कर सकते.'


बाद में पत्रकारों से बात करते हुए आजमी ने कहा, "मैंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (मंत्री के खिलाफ) के लिए एक नोटिस जमा किया है. लोढ़ा ने गलत जानकारी दी है और लोगों को गुमराह करने के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए." सपा विधायक ने कहा कि अगर नोटिस स्वीकार नहीं किया गया तो वह अदालत का रुख करेंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में फिर से सिर उठा रहा कोरोना! एक्टिव केस एक हजार के पार, डरा रहे ताजा मामले