Maratha Reservation: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारांगे से मिले संभाजी भिड़े, जानिए क्या कहा?
Maharashtra News: संभाजी भिड़े ने आज अंतरावली के सराती गांव में पिछले 14 दिनों से अनशन पर बैठे मनोज जारांगे से मुलाकात की है. उन्होंने कहा, 'मराठा समाज को आरक्षण मिलना ही चाहिए.'
Jalna Maratha Reservation: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जारंगे कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस बीच कई राजनीतिक नेता उनके अनशन स्थल का दौरा कर चुके हैं. आज संभाजी भिडे ने अंतरवाली गांव में जाकर मनोज जारांगे से बातचीत की है. संभाजी भिड़े ने पिछले 14 दिनों से अनशन पर बैठे मनोज जारांगे से मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से भी बातचीत के दौरान कहा, "मराठा समाज को आरक्षण मिलना ही चाहिए. जारांगे का रुख 101 फीसदी सही है. आरक्षण का मकसद पूरा होने तक हम आपके साथ हैं. आपकी जिद ही सत्याग्रह है. अनशन रोकें लेकिन अनशन बंद न करें."
संभाजी भिड़े ने क्या कहा?
संभाजी भिड़े ने कहा, जारांगे को अब भूख हड़ताल बंद कर देनी चाहिए. 'एबीपी माझा' से बात करते हुए संभाजी भिड़े ने कहा, 15 दिन हो गए हैं और जारांगे भूख हड़ताल पर हैं. जारांगे का कहना है कि आपको ये फैसला अभी ले लेना चाहिए. कुछ तो समझना होगा. उसी के अनुरूप कदम बढ़ाना होगा. भूख हड़ताल को रोकें लेकिन लड़ाई नहीं रोकें. साथ ही मैं जारांगे के साथ हूं. उन्हें सपने में भी शक नहीं करना चाहिए. साथ ही मराठा आरक्षण भी मिलना चाहिए. हम इसे पाने के लिए प्रयास करते रहेंगे.
भिड़े ने की ये अपील
वहीं आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, हम मराठा आरक्षण की लड़ाई जारी रखने के लिए हर स्तर पर जी जान लगा देंगे. उन सभी प्रयासों का परिणाम अभी नहीं आएगा लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे इसका स्वरूप सामने आएगा. मेरी व्यक्तिगत राय है कि मराठा आरक्षण की लड़ाई का नेतृत्व मनोज जारांगे को करना चाहिए. वे जो प्रयास कर रहे हैं वह अच्छे हैं और उन्हें पीछे नहीं हटना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सांसद नवनीत राणा के पति पर हमले की कोशिश, विधायक ने ठाकरे गुट पर लगाया आरोप, हिरासत में आरोपी