Sambhaji Nagar Fire: संभाजी नगर की एक कंपनी में भीषण आग, नींद में खुद को बचा नहीं सके मजदूर, 6 जिंदा जले
Sambaji Nagar Factory Fire: बताया जा रहा है कि देर रात करीब 10 मजदूर फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे, जब अचानक गर्मी बढ़ने से कुछ लोग जगे और आग देखकर खुद को बचाने की कोशिश की. 6 मजदूर जान नहीं बचा सके.

Sambhaji Nagar Factory Fire: महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. यहां पर एक ग्लव्स बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 6 मजदूर जिंदा जल गए हैं. इस हादसे में सभी 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है जबकि चार श्रमिक खुद की जान बचा सके. बताया जा रहा है कि घटना वालाज औद्योगिक क्षेत्र में हैंडग्लव्स बनाने वाली कंपनी सनशाइन एंटरप्राइजेज में हुई.
हादसा शनिवार 30 दिसंबर देर रात का था, जब कंपनी में करीब 10 मजदूर सो रहे थे. दस्ताने बनाने वाली कंपनी सनशाइन एंटरप्राइजेज सी 216, वालाज औद्योगिक क्षेत्र में 20 से 25 श्रमिकों को रोजगार देती है.10 मजदूर कंपनी में ही रहते थे. बीती रात जब सभी लोग सो रहे थे तो अचानक गर्मी बढ़ने से कुछ सोए हुए कर्मचारी जाग गए. ठीक निकास द्वार पर आग लगने के कारण बाहर निकलना संभव नहीं था, लेकिन कुछ मजदूरों ने पत्रा उठाकर पेड़ के सहारे बाहर आ गए.
#WATCH | Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra: Fire breaks out in a factory in the Waluj MIDC area. Operations to douse the fire are underway. Further details awaited. pic.twitter.com/mY9ChJv8n8
— ANI (@ANI) December 30, 2023
मरने वालों में मिर्ज़ापुर के भल्ला शेख, कौसर शेख, इकबाल शेख मगरूफ शेख और दो अन्य की दम घुटने से मौत हो गई. मामला शनिवार देर रात 2.15 बजे का है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी, घटनास्थल पर जब टीम पहुंची तो फैक्ट्री में आग लग चुकी थी. इस दौरान लोकल लोगों ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर 6 लोग फंसे हुए हैं. इसके बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर्मचारी अंदर गए और उन्होंने 6 शव बरामद किए. वहीं, बताया गया कि कंपनी में जिस समय आग लगी, उस समय 10-15 कर्मचारी अंदर सो रहे थे. इनमें से चार लोग अपनी जान बचाने में कामयाब हुए, लेकिन 6 लोगों की जान नहीं बच सकी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

