Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेसवे दुर्घटना का जिम्मेदार कौन? कंटेनर चालक और दो RTO अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
Samruddhi Expressway Accident: मिनीबस की टक्कर एक कंटेनर से हो गई थी जिसे एक्सप्रेसवे पर आरटीओ के दल ने कथित तौर पर रोका था. बस में 35 लोग सवार थे. हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में पुलिस ने कंटेनर चालक और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के दो कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी हिरासत में हैं. छात्रपति संभाजीनगर जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में शनिवार देर रात हुए इस हादसे में 23 लोग घायल हुए थे.
इनके खिलाफ केस दर्ज
मिनीबस की टक्कर एक कंटेनर से हो गई थी जिसे एक्सप्रेसवे पर आरटीओ के दल ने कथित तौर पर रोका था. बस में 35 लोग सवार थे और यह बुलढाणा से नासिक जा रही थी. पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि कंटेनर चालक बृजेश कुमार चंदेल और दो आरटीओ अधिकारी प्रदीप राठौड़ एवं नितिन कुमार गोनारकर के खिलाफ वैजापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
ट्रक रोकने का वीडियो आया सामने
समृद्धि हाईवे पर कल रात हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. समृद्धि हाईवे पर कल दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को आरटीओ द्वारा रोकने का वीडियो सामने आया है. उसी ट्रक से टकराने से 12 लोगों की मौत हो गई है. दो अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. निलंबित अधिकारियों के नाम प्रदीप राठौड़ और नितिन कुमार गनोरकर हैं और दोनों आरटीओ सहायक निरीक्षक हैं.
अंबादास दानवे ने आरोप लगाया है कि आरटीओ की हरकत के कारण यह हादसा हुआ है. संदीपन भुमरे ने दावा किया कि टेंपो ट्रैवलर में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को वैजापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और संभाजीनगर के घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra की राजनीति में आ सकता है बड़ा तूफान, पूर्व IPS की किताब में अजित पवार पर चौंकाने वाला दावा