Samruddhi Mahamarg In Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी घोषणा की गई है. समृद्धि महामार्ग का आखिरी फेज विधानसभा चुनाव से पहले पूरा किया जाएगा. सितंबर 2024 के आखिरी दिनों में इस फेज का उद्धघाटन किया जाएगा. स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे नाम से इस महामार्ग को पहचाना जाता है.


मुंबई से नागपुर के बीच ये महामार्ग 701 किमी लंबा है. इसका आखिरी फेज इगतपुरी से आमणे तक का 76 किमी का है. मुंबई में इस साल कोस्टल रोड, MTHL रोड के बाद सरकार की समृद्धि महामार्ग के आखिरी फेज के उद्धघाटन की घोषणा की गई है.


ये महामार्ग फिलहाल इगतपुरी तक चालू है. इगतपुरी और आमणे गांव के बीच का करीब 76 किलोमीटर के हिस्से में निर्माण कार्य जारी है. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) इस साल चुनाव से पहले इसका निर्माण करा लेगा.


समृद्धि महामार्ग यानी नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट पूरे देश में बेहतर बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के पीएम के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक अहम और ठोस कदम है. इस महामार्ग की लंबाई 701 किमी है और इसे करीब 55 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया जा रहा है. ये देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है.


यह महामार्ग महाराष्ट्र के कई जिलों के साथ ही अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है. इस एक्सप्रेसवे की वजह विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के इलाकों समेत प्रदेश के कई और जिलों के विकास में मदद मिलेगी.


ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट वाले इस महामार्ग को 150 KM प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस एक्सप्रेसवे पर गैर वन वाले इलाके में राइट ऑफ वे (ROW) 120 मीटर है जबकि वन क्षेत्र में ये 90 मीटर है.


जंगली जानवरों और मवेशियों के लिए कई जगह पर  अंडरपास का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही मेन रोड क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर या इंटरचेंज की भी व्यवस्था है. 


ये भी पढ़ें:


Maharashtra: इन युवाओं को नहीं मिलेगा 'लाडला भाई योजना' का फायदा, क्या हैं शर्तें?