महाराष्ट्र चुनाव: पिता BJP उम्मीदवार, बेटा देगा शरद पवार का साथ, इस दिग्गज नेता ने दिया पार्टी को झटका
Maharashtra Election 2024: नवी मुंबई के नेता संदीप नाईक एनसीपी शरद पवार गुट में शामिल हो रहे हैं. संदीप नाईक को बीजेपी से टिकट न मिलने पर शरद गुट ने उन्हें बेलापुर सीट का ऑफर दिया है.
![महाराष्ट्र चुनाव: पिता BJP उम्मीदवार, बेटा देगा शरद पवार का साथ, इस दिग्गज नेता ने दिया पार्टी को झटका Sandeep Naik to Join NCP Sharad Pawar Resign from BJP Navi Mumbai Maharashtra Assembly Election 2024 ANN महाराष्ट्र चुनाव: पिता BJP उम्मीदवार, बेटा देगा शरद पवार का साथ, इस दिग्गज नेता ने दिया पार्टी को झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/a106464c217a56fc6061c0e97a36c2891729566566923584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के बीच राज्य में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है और दल बदलने का सिलसिला भी चल रहा है. इसी क्रम में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगने वाला है. हज नवी मुंबई के जिला बीजेपी अधक्ष संदीप नाईक आज (मंगलवार, 22 अक्टूबर) शरद पवार की NCP में शामिल होंगे.
संदीप नाईक के पिता गणेश नाईक बीजेपी के कद्दावर नेता हैं और उन्हें पार्टी ने एरोली से टिकट दिया है. वहीं, संदीप नवी मुंबई के बेलापुर सीट से चुनाव लड़ना चाहतें है, लेकिन पार्टी ने इस सीट से मौजूदा विधायक मंदा म्हात्रे को ही दोबारा उम्मीदवार बनाया है.
शरद पवार ने दिया पसंदीदा सीट का ऑफर
ऐसे में माना जा रहा है कि से संदीप नाईक टिकट न मिलने से नाराज हैं और उन्हें शरद पवार गुट की तरफ से बेलापुर सीट ऑफर की गई है. शरद पवार के वादे पर भरोसा कर के वह आज एनसीपी (एसपी) जॉइन कर रहे हैं.
संदीप एनसीपी (शरद पवार) के संपर्क में हैं. मंगलवार को संदीप नाईक अपने समर्थकों के साथ एक रैली निकालेंगे और शरद कवर के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान करेंगे.
नवी मुंबई में नाईक परिवार का दबदबा
बताया जाता है कि गणेश नाईक और संदीप नाईक का नवी मुंबई में खासा प्रभाव है. बीजेपी ने नवी मुंबई के ऐरोली सीट से संदीप के पिता गणेश नाईक को उम्मीदवारी दी है. यह बात भी सामने आई है कि बीजेपी की तरफ से संदीप नाईक को मनाने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि, वह मानते नजर नहीं आ रहे और जल्द ही शरद पवार गुट में शामिल हो सकते हैं.
कब हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव?
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद यह फैसला हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra BJP List: पहली लिस्ट में नाम नहीं आने पर देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे BJP विधायक, क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)