Sangli Gas Leak Today: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार रात सांगली के शालगांव एमआईडीसी में म्यांमार केमिकल कंपनी में हुआ है. गैस रिसाव से 9 लोग प्रभावित हुए जिन्हें कराड़ के सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में तीन महिलाएं हैं. मृतक महिलाओं में दो की पहचान हो गई है. ये सांगली की सुचिता उथले (50) और सतारा की नीलम रेथेरेकर (26) हैं. तीसरी महिला की पहचान की जा रही है. छह अन्य मरीजों का सह्याद्री अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये आईसीयू में भर्ती हैं. घटना के संबंध में अभी और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. ना ही अभी दमकल विभाग या फिर पुलिस विभाग की ओऱ से कोई बयान सामने आया है.
दो महीने पहले अंबरनाथ में हुई थी गैस लीक
यह घटना ऐसे वक्त में हुई जब दो महीने पहले 12 सितंबर की रात को अंबरनाथ शहर में एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक की घटना हुई थी. धुआं फैल गया था जिससे विजिबिलिटी कम हो गई थी. स्थानीय लोगों ने तीव्र गंध महसूस की थी. उन्होंने उल्टी और आंखों में जलन की शिकायत की थी. इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा भी था.
ये भी पढ़ें- Thane: भिवंडी में दर्दनाक हादसा, तालाब में तैरने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, 2 के शव बरामद