MPSC Result Topper List: महाराष्ट्र राज्यसेवा 2021 (Maharashtra State Service) की मेरिट लिस्ट घोषित हो चुकी है. सांगली (Sangli) जिले के के प्रमोद चौगुले (Pramod Chougule) ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रमोद चौगुले को लगातार दूसरी बार प्रदेश में प्रथम आए हैं. वर्तमान में वे नासिक (Nasik) में उप निदेशक उद्योग के पद पर कार्यरत हैं. अब प्रमोद चौगुले खाकी वर्दी में नजर आएंगे और उनका डीवाईएसपी बनने का सपना पूरा होने जा रहा है. 


बता दें कि चौगुले का पैतृक गांव मिराज तालुका में सोनी है, लेकिन पिछले सात सालों से उनका परिवार काम के सिलसिले में सांगली में बसा हुआ है. प्रमोद की शिक्षा पालुस के नवोदय विद्यामंदिर से हुई और फिर कॉलेज की शिक्षा वालचंद कॉलेज से पूरी हुई. उनकी सफलता ही उनके माता-पिता का एक लक्ष्य था. इसी वजह से प्रमोद के माता-पिता ने उन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी, ताकि उनके बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें.


पिता ऑटो ड्राइवर, मां थीं दर्जी
प्रमोद के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे और उनकी मां दर्जी का काम करती थीं. 2020 में प्रमोद चौगुले को एमपीएससी में प्रथम आने का गौरव प्राप्त हुआ और फिर उन्हें उद्योग विभाग में उप निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया. उनकी ट्रेनिंग नासिक में चल रही है, लेकिन वह पुलिस विभाग में शामिल होना चाहते थे, इसलिए उन्होंने 2021 में फिर से एमपीएससी की परीक्षा दी. इस परीक्षा का परिणाम मंगलवार को आया और प्रमोद चौगुले को एक बार फिर गौरव मिला है. अब इनका चयन डीवाईएसपी के पद पर होगा.


शुभम पाटिल को दूसरा स्थान
महाराष्ट्र राज्य सेवाओं की सामान्य मेरिट सूची 2021 की घोषणा हो चुकी है और सांगली के प्रमोद चौगुले लगातार दूसरी बार राज्य में प्रथम आए हैं. शुभम पाटिल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि लड़कियों में सोनाली म्हात्रे ने पहला स्थान हासिल किया है और कुल मिलाकर वह राज्य में तीसरे स्थान पर आई हैं. प्रमोद चौगुले वर्तमान में नासिक में उद्योग के उप निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 100 करोड़ के घोटाला मामले में निशाने पर ठाकरे ग्रुप, EOW ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार