Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र के सांगली से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद विशाल पाटिल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांगली से निर्वाचित सांसद विशाल पाटिल के समर्थन का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने अहंकार और बांटने वाली राजनीति को सबक सिखाया है.


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''महाराष्ट्र की जनता ने विश्वासघात, अहंकार और विभाजन की राजनीति को हराया. यह छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर जैसे हमारे प्रेरक दिग्गजों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी.''






विशाल पाटिल ने दिया कांग्रेस को समर्थन


लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद विशाल पाटिल सांगली सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन सांगली सीट शिवसेना (यूबीटी) के खाते में चली गई थी. 
इसके बाद विशाल पाटिल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा और जीत हासिल की. अब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात कर अपना समर्थन दे दिया. 


सांगली लोकसभा सीट पर किस उम्मीदवार को कितना वोट?


महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विशाल पाटिल को 5 लाख 71 हजार 666 वोट मिले. इन्होंने बीजेपी के संजय पाटिल को 1 लाख 53 वोटों से हरा दिया. बीजेपी के उम्मीदवार संजय पाटिल इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 4 लाख 71 हजार 613 वोट मिले. वहीं, इस सीट पर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना तीसरे नंबर पर रही. शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार चंद्रहार सुभाष पाटिल को कुल 60 हजार 860 वोट प्राप्त हुए.


ये भी पढ़ें:


क्या शरद पवार के संपर्क में हैं अजित पवार गुट MLA? जयंत पाटिल बोले, 'फोन बहुत बिजी है...'