Sangli Road Accident: गम में बदली खुशियां! जन्मदिन मनाकर लौट रहे एक ही परवार के छह सदस्यों की सड़क हादसे में मौत
Sangli News: महाराष्ट्र के सांगली में रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है. ये सभी लोग जन्मदिन मनाकर अपने घर वापस लौट रहे थे.
![Sangli Road Accident: गम में बदली खुशियां! जन्मदिन मनाकर लौट रहे एक ही परवार के छह सदस्यों की सड़क हादसे में मौत Sangli Road Accident car fell into canal six members of same family died in Maharashtra Sangli Road Accident: गम में बदली खुशियां! जन्मदिन मनाकर लौट रहे एक ही परवार के छह सदस्यों की सड़क हादसे में मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/da890de245802e0e0703c4d37330b9fe1716956468744359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sangli Accident News: महाराष्ट्र के सांगली के तासगांव-मनेराजुरी रोड पर मंगलवार आधी रात को एक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा रात करीब 1.30 बजे चिनचानी इलाके के चिनचानी तासगांव-मनेराजुरी रोड पर हुआ. इसी दौरान ऑल्टो कार सीधे तसारी नहर में जा गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
यह नहर पानी के अभाव में सूखी थी. जिससे तेज रफ्तार आल्टो कार नहर में जा गिरी. इस जोरदार टक्कर से कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल है.
हादसे में शामिल सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. यह परिवार तासगांव का रहने वाला था. हादसे के वक्त ऑल्टो कार में कुल सात लोग सवार थे. लड़की के जन्मदिन के मौके पर पाटिल-भोसले परिवार तासगांव से कवथेमहांकल के कोकले गांव गया था. वहां से लौटते समय हादसा हो गया. प्रारंभिक अनुमान है कि नींद आने के कारण ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और कार सीधे नहर में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी. इस हादसे में मरने वालों में तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य चलाया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत से इलाके में शोक व्यक्त किया जा रहा है.
हादसे में मरने वालों के नाम इस प्रकार हैं.
राजेंद्र जगननाथ पाटिल - उम्र 60 वर्ष
सुजाता राजेंद्र पाटिल - उम्र 55
प्रियंका अवधूत खराडे उम्र 30 वर्ष (बुधगांव)
ध्रुव- उम्र 3 साल
कार्तिकी- उम्र 1 वर्ष
राजवी- उम्र 2 साल
हादसे में घायल कौन है?
स्वप्नाली विकास भोसले - उम्र 30 साल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)