Sangli Sadhu Incident: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) में साधुओं से हुई पिटाई के मामले को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने रूस से DGP से फोन पर बात की. डिप्टी सीएम ने डीजीपी से इस मामले में विस्तृत जांच के लिए कहा. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम के कार्यालय से दी गई है. बता दें कि सांगली में साधुओं से मारपीट मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और ये लोग सांगली के लवंगे गांव के रहने वाले हैं. इस गांव में ही साधुओं पर हमला किया गया था. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है.


इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के सांगली जिले में मंगलवार को बच्चा चोर होने के शक में भीड़ द्वारा चार साधुओं की कथित रूप से पिटाई की गई. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 18 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने सांगली की जठ तहसील के लवंगा गांव के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद साधुओं ने शिकायत दर्ज नहीं की. इस घटना का सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग साधुओं को लाठियों से पीटते हुए नजर आए. 


साधुओं से हुई मारपीट को लेकर उमाडी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज पवार ने बताया कि इस मामले में साधुओं ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की. हालांकि पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 18 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिनमें से छह लोगों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि चारों साधु सोलापुर जिले के पंढरपुर जा रहे थे. उन्होंने रास्ता भटकने के बाद लवंगा गांव के पास एक बिजलीघर स्टेशन पर एक लड़के से रास्ता पूछा. लड़का कन्नड़ के अलावा कोई और भाषा नहीं जानता था और उसने इन्हें देख चोर समझा. वहीं कुछ स्थानीय लोगों को शक हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह के लोग हैं और उन्होंने फिर साधुओं को लाठियों से पीटा.


Pune Crime News: पुणे में बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या, नकदी और जेवर गायब, जांच में जुटी पुलिस


Maharashtra: पीएम मोदी और सीएम शिंदे के बीच हुई फोन पर बात, जानें महाराष्ट्र के किस मुद्दे पर हुई चर्चा