Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका लगा है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी रहे संजय क्षीरसागर बुधवार (24 अप्रैल) को शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए. माना जाता है कि संजय के शरद गुट में आने के बाद पार्टी को माधा लोकसभा क्षेत्र में मजबूती मिली है. एबीपी माझा के मुताबिक, संजय क्षीरसागर ने आरोप लगाया कि उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किया गया. बीजेपी को छोड़ने का उनका फैसला भावुक करने वाला था.
एबीपी माझा के मुताबिक, कई दिनों की कोशिश के बाद भी डिप्टी सीएम फडणवीस से मुलाकात नहीं हो पाने से संजय क्षीरसागर नाराज थे और उसके बाद उन्होंने शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी (शरद चंद्र पवार) का दामन थाम लिया. संजय को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है. उन्होंने मंगलवार (23 अप्रैल) को ही ऐलान कर दिया था कि वो शरद पवार की पार्टी में शामिल होंगे.
संजय क्षीरसागर ने इस बात पर अफसोस जताया कि साढ़े सात साल की सत्ता में मोहोल में विपरीत परिस्थितियों में काम करने के बाद भी कुछ खास मिल नहीं पाया. उन्होंने कहा कि मैं इस सवाल से परेशान था कि मैंने उन कार्यकर्ताओं को क्या दिया है जो पिछले 26 वर्षों से मेरे पीछे निष्ठापूर्वक खड़े रहे हैं.
ये पहला मौका नहीं है जब किसी धनगर नेता ने शरद पवार की 'तुतारी' बजाने का फैसला किया है. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी को बढ़ाने के लिए पसीना बहा रहे एक के बाद एक बड़े धनगर नेताओं के पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल होने की तस्वीर सामने आई हैं. इससे पहले शिवाजी कांबले ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, उत्तम जानकर ने शरद गुट का दामन थामा था. उन्होंने बीजेपी की कई नीतियों की आलोचना करते हुए शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:
'मशाल' जलेगा या 'धनुष बाण' चलेगा? दूसरे चरण में इन सीटों पर शिवसेना Vs शिवसेना (यूबीटी)