Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी तक अंदरुनी कलह बरकरार रहने के संकेत दिख रहे हैं. मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार उतारे जाने के बाद संजय निरुपम की नाराजगी काफी बढ़ी हुई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संजय निरूपम ने शनिवार (30 मार्च) को एक बार फिर (शिवसेना यूबीटी) और उसके प्रवक्ता संजय राउत पर हमला बोला है. संजय निरुपम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट का प्रस्ताव दिया तो 'उबाठा' ग्रुप बिलबिला गया है.
संजय निरुपम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस नेतृत्व शिवसेना यूबीटी की 'गीदड़ भभकी' में नहीं आएगा. उन्होंने दावा किया कि उबाठा ग्रुप बिना कांग्रेस के सपोर्ट के एक भी सीट नहीं जीत सकता है.
संजय निरुपम का शिवसेना यूबीटी पर हमला
मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''जब कांग्रेस नेतृत्व ने कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट का प्रस्ताव दिया तो उबाठा ग्रुप बिलबिला गया है. उबाठा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस को धमकी दी है और कहा है कि सभी सीटों पर फ्रेंडली फाइट करिए. इस बिलबिलाहट का कारण क्या है?
क्योंकि उबाठा ग्रुप बिना कांग्रेस के सपोर्ट के एक भी सीट नहीं जीत पाएगा.''
संजय निरुपम ने शिवसेना यूबीटी को दी चुनौती
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने आगे कहा, ''यह मेरी खुली चुनौती है. वैसे भी, मुंबई के मराठी भाषी समाज में उबाठा ग्रुप के खिलाफ ज़बरदस्त नाराज़गी है. उम्मीद करता हूं इस माहौल में कांग्रेस नेतृत्व प्रवक्ता की गीदड़ भभकी में नहीं आएगा.'' बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी ने मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से अमोल कीर्तिकर को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, संजय निरुपम कांग्रेस के टिकट पर खुद इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: