Sharad Pawar Remarks: एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा है कि चिंता है कि कहीं मणिपुर जैसी स्थिति महाराष्ट्र में भी न हो जाए. उन्होंने राज्य में ओबीसी और मराठा आरक्षण का जिक्र करते हुए ये बात कही.
शरद पवार के बयान पर एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) गुट के प्रमुख शरद पवार सामाजिक एकता परिषद के कार्यक्रम में जाते हैं और वहां धमकी देते हैं कि राज्य में मणिपुर जैसे हालात निर्माण हो सकते हैं. यह किस प्रकार की सामाजिक एकता की कल्पना है?''
पवार की यह भविष्यवाणी या धमकी सामान्य बात नहीं- संजय निरुपम
संजय निरुपम ने कहा, ''महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों मे मराठा आरक्षण को लेकर काफी आक्रामक अभियान चल रहा है. ओबीसी समाज भी उतने ही आक्रामक तरीके से अपने कोटे को बचाने में लगा है. दोनों वर्गों में मनमुटाव तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में पवार की यह भविष्यवाणी या धमकी सामान्य बात नहीं है.''
उन्होंने कहा, ''दोनों वर्गों में आपस में हिंसा भड़क सकती है या भड़काई जा सकती है. चुनावी वर्ष है. जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. सरकार को सतर्क रहना चाहिए. खुफिया तंत्र रेड एलर्ट पर रहे. विवाद को हल करने के लिए राजनीतिक पहल के साथ-साथ प्रशासनिक प्रक्रियाओं को भी संवेदनशीलता के साथ चलाना चाहिए.''
दिल्ली में IAS कोचिंग हादसे पर संजय राउत का बड़ा बयान, 'अब ये AAP सरकार...'