Sanjay Nirupam Reaction: महाराष्ट्र में संजय निरुपम को बड़ा झटका लगा है. संजय निरुपम शिवसेना से टिकट मिलने की उम्मीद में बैठे थे. अब विधायक रवींद्र वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम से टिकट मिल गया. इसबारे में संजय निरुपम ने फोन पर कहा, "मुझे सीएम ने कल रात सूचित किया की वायकर को टिकट देंगे. कोई बात नहीं. आगे देखते हैं." चुनाव अभी नहीं लड़ने की बात पर उन्होंने कहा, "अभी मीडिया से बात नहीं करूंगा."
शिवसेना ने रवींद्र वायकर को बनाया उम्मीदवार
कई राउंड्स की बैठक के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आखिरकार रवींद्र वायकर को उत्तर पश्चिम मुंबई से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के विधायक रवींद्र वायकर की उम्मीदवारी को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी. रवींद्र वायकर एकनाथ शिंदे के साथ जाने वाले ठाकरे समूह के आखिरी विधायक हैं. अमोल कीर्तिकर को उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से ठाकरे ने उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से अब चुनावी लड़ाई सेना बनाम सेना के बीच होगी.
कौन हैं रवींद्र वायकर?
रवींद्र वायकर महाराष्ट्र से शिवसेना के नेता हैं. वे जोगेश्वरी पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए 14वीं महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं. वह 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं. दिसंबर 2014 में उन्हें महाराष्ट्र का उच्च और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था. हाल ही में, उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर पश्चिम मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है.
यहां बता दें, संजय निरुपम को 4 अप्रैल 2024 को पार्टी अनुशासनहीनता के लिए कांग्रेस से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. बाद में उसी दिन उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार की घोषणा की, इस नेता को दिया टिकट