Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने दिल्ली में महाविकास अघाड़ी के सहयोगी घटक दल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इसमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. वहीं, अब एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने इस मुलाकात को लेकर दावा किया है कि उद्धव को एमवीए का सीएम चेहरा बनाने से कांग्रेस ने इनकार कर दिया है. 


संजय निरुपम ने 'एक्स' पर लिखा, ''उबाठा का सपना चकनाचूर हो गया. मुख्यमंत्री का चेहरा बनने का प्रस्ताव लेकर उद्धव जी ठाकरे दिल्ली गए थे. कांग्रेस ने प्रस्ताव ठुकरा दिया. शरद पवार पहले ही लंगड़ी मार चुके हैं. दिल्ली का दौरा यानी लौट के बुद्धु घर को आए. महाविकास अघाड़ी में दरअसल फ़्री स्टाइल कुश्ती चल रही है.'' संजय निरुपम ने इससे पहले उद्धव के दिल्ली दौरे पर भी तंज किया था और दावा किया था कि उद्धव ठाकरे विधानसभा चुनाव में बेहतर डील के लिए दिल्ली गए हैं. वह सीएम बनने की महात्वाकांक्षा के लिए दिल्ली गए हैं. 






मैं जिम्मेदारियों से नहीं भागता - उद्धव
उधर, कांग्रेस नेताओं से मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात की थी और कहा था कि ''अगर मेरे सहयोगी को लगता है कि मैंने अच्छा काम किया है, तो उनसे पूछिए कि क्या वे मुझे सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.'' उद्धव ने साथ ही कहा था कि वह सीएम नहीं बनना चाहते थे और ना ही ऐसा सपना देखा था लेकिन वह जिम्मेदारियों से नहीं भागते.


दिल्ली में इन नेताओं से मिले थे उद्धव
उद्धव ठाकरे ने दिल्ली दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. इनके अलावा इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों टीएमसी, सपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात की थी. 


ये भी पढ़ें- Mumbai: घाटकोपर होर्डिंग हादसे में भावेश भिंडे को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका हुई खारिज