Maharashtra News: महाविकास अघाड़ी में सीएम फेस को लेकर फिलहाल उद्धव ठाकरे के चेहरे पर मुहर नहीं लगी है. सहयोगी दल कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी ने चुनाव बाद इस पर फैसले की बात कही है. इस बीच एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने यह दावा किया है कि कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी-एसपी उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि आने वाले समय में यह गठबंधन भी टूट जाएगा.


संजय निरुपम ने कहा, ''कांग्रेस और एनसीपी-एसएपी ने सांगली में हद पार कर दी. सांगली में लोकसभा चुनाव में जो हुआ वह पूरे देश ने देखा. शिवसेना-यूबीटी के पास कोई प्रत्याशी नहीं था. एनसीपी-एसपी ने अपनी तरफ से एक प्रत्याशी को भेजा और कहा कि इस सीट के लिए लड़िए ताकि यह सीट कांग्रेस को ना जाए. आखिरकार एनसीपी-एसपी के षडयंत्र से कांग्रेस को सीट नहीं मिली. कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा किया और शिवसेना-यूबीटी की यहां जमानत जब्त हो गई. आज कांग्रेस और एनसीपी-एसपी, शिवसेना को कमजोर करने का षडयंत्र रच रही है.''






सीएम के चेहरे पर बना हुआ है विवाद - संजय निरुपम
संजय निरुपम ने कहा, ''सांगली में जैसे हद पार हुई. वह पूरे महाराष्ट्र में होगी. सीएम के चेहरे पर जो विवाद हुआ हम सबने देखा. भरी सभा में बोलते रहे कि नाम अनाउंस कीजिए. परसो शरद पवार ने कहा कि जब तक चुनाव और नतीजे नहीं आएंगे तब तक यह फैसला करना मुश्किल है. यानी जिसकी ज्यादा संख्या उसका सीएम रहेगा. किसकी संख्या आएगी यह भविष्य के गर्त में है. जिस प्रकार के अघाड़ी में मतभेद है. मतभेद में वह सीट शेयरिंग में भी देखने को मिलेगा. चुनाव के दौरान एक दूसरे की सीट गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''


जल्द टूट जाएगा MVA गठबंधन- संजय निरुपम
उद्धव ठाकरे की शिवसेना की तरफ से मुंबई की 36 सीटो में से 22 सीटो पर संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की बातें सामने आ रही हैं. इस पर संजय निरुपम ने कहा, '' MVA में विभिन्न मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है. हो सकता है जल्द ही यह गठबंधन टूट भी जाए. महाराष्ट्र विधानसभा में MVA की भारी हार होने वाली है क्योंकि उनमें आपसी मतभेद बढ़ते जा रहे हैं. अब वो मुंबई में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने बात कर रहे हैं. ये दबाव की राजनीति हो सकती है लेकिन कोई लाभ नहीं होगा.''


ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने सांगली में राहुल गांधी के कार्यक्रम से बनाई दूरी, शरद पवार रहे मौजूद, क्या हैं संकेत?