Maharashtra News: शिंदे गुट की शिवसेना (Shivsena) के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने नवी मुंबई के एक रेस्तरां का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें एक वेटर पर कुछ लोग केवल इसलिए हमला कर देते हैं क्योंकि उसे मराठी नहीं आती है. लोग उसपर मराठी बोलने का दबाव डालते हैं. संजय निरुपम ने दावा किया कि हमला करने वाले राज ठाकरे की पार्टी मनसे के लोग हैं. निरुपम ने साथ ही तंज कसते हुए कहा कि, ''मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन देने का मतलब यह नहीं है कि उसे गरीब को मारने का लाइसेंस मिल गया है.''


संजय निरुपम ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मामले में कार्रवाई की मांग की है. संजय निरुपम ने कहा, ''यह वीडियो नवी मुंबई का है. कल का है. एक महीने पहले एक मज़दूर रोटी की तलाश में यहां आया. एक रेस्टोरेंट में उसे वेटर की नौकरी मिल गई. मनसेवाले कह रहे हैं कि तुम मराठी बोलो. इतना फ़ास्ट लर्नर होता तो रोज़गार के लिए दर-दर भटकता ? महाराष्ट्र में मराठी भाषा सबको बोलनी चाहिए.''






संजय निरुपम ने डिप्टी सीएम से की कार्रवाई की मांग
संजय निरुपम ने आगे कहा, ''इस भाषा के सम्मान के प्रति हम सब वचनबद्ध हैं लेकिन इसके लिए क़ानून हाथ में लेना,गुंडागर्दी करना और किसी गरीब को पीटना यह सब महाराष्ट्र की समृद्ध संस्कृति को कलंकित करता है. निवेदन है कि राज्य के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस मामले का संज्ञान लें और कार्रवाई करें. किसी ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन दिया इसका अर्थ यह नहीं है कि उसे गरीब मज़दूरों को सरेआम पीटने का लाइसेंस मिल गया है. तातड़ी ने कार्रवाई झाली पाहिजे.''


मराठी ना आने पर वेटर को जड़ दिए गए थप्पड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग रेस्तरां में घुसते हैं और वेटर से पूछते हैं कि वह मराठी क्यों नहीं बोल रहा है. वह कहता है कि उसे मराठी नहीं आती है. इस पर चार-पांच लोग उसे चांटा मारना शुरू कर देते हैं और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगते हैं. उसे धमकाते हुए कहते हैं कि उसे यहां मराठी बोलनी पड़ेगी.


ये भी पढ़ें- ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके ने खत्म किया अनशन, मांगों को लेकर सरकार से क्या हुई बात?