मोहन भागवत पर दिए बयान पर संजय निरुपम का पलटवार, 'उद्धव ठाकरे का कंडीशनल हिंदुत्व...'
Sanjay Nirupam News: शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा था कि एकनाथ शिंदे को मोहन भागवत से ये सवाल करना चाहिए कि वह महाकुंभ में स्नान करने क्यों नहीं गए. इस पर संजय निरुपम ने पलटवार किया है.

Maharashtra Politics: शिवसेना यूबीटी के सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत के मोहन भागवत को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. अब इस बयान पर शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने उनपर पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे की पार्टी पर भी निशाना साधा.
संजय निरुपम ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "उद्धव ठाकरे का कंडीशनल हिंदुत्व! उबाठा के भोंपू संजय राउत ने कहा है कि चूंकि संघ के प्रमुख मोहन भागवत कुंभ स्नान करने नहीं गए, इसलिए वो लोग भी नहीं गए. भागवत जी गए थे या नहीं, मुझे मालूम नहीं है. मेरा सवाल उबाठा से है. हिंदुत्व के प्रश्न पर उबाठा पिछलग्गू क्यों हो गया है? क्या उनका हिंदुत्व कंडीशनल हो गया है."
उद्धव ठाकरे का कंडीशनल हिंदुत्व !
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) March 3, 2025
उबाठा के भोंपू संजय राउत ने कहा है कि चूँकि संघ के प्रमुख मोहन भागवत कुंभ स्नान करने नहीं गए, इसलिए वो लोग भी नहीं गए।
भागवत जी गए थे या नहीं,मुझे मालूम नहीं है।
मेरा सवाल उबाठा से है।
हिंदुत्व के प्रश्न पर उबाठा पिछलग्गू क्यों हो गया है ?…
शिवसेना यूबीटी से किया सवाल
उन्होंने आगे लिखा, "क्या संघ का अनुसरण करके उबाठा अपने हिंदुत्व को प्रमाणित करना चाहता है. क्या उबाठा वाले भूल गए कि शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे का ज्वलंत हिंदुत्व खुद अपनी लकीर खींचता था? उबाठा को स्वीकार कर लेना चाहिए कि कांग्रेस के मुस्लिम वोटों पर कब्जा जमाने के लिए वो लोग हिंदुत्व को तिलांजलि देने का रोज नया बहाना ढूंढ रहे हैं."
संजय राउत ने क्या कहा था?
बता दें कि शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने रविवार (2 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "एकनाथ शिंदे कमाल की चीज है? खुद को हिंदूवादी कहने वाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यों नहीं गए, ये शिंदे का सवाल है. बहुत अच्छा. शिंदे को ये सवाल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से करने की हिम्मत दिखानी चाहिए! क्या भाजपा के बॉस हिंदू नहीं हैं?
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़खानी का मामला, पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

