Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच MVA सूत्रों के मुताबिक मुंबई की 6 सीटों के लिए शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के बीच सीट बंटबारे को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, संजय निरुपम के चुनाव लड़ने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक मुंबई में कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ दो सीटें गई हैं. बाकी की 4 सीटों पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी चुनाव लड़ेगी.
मुंबई में कांग्रेस को मिलने वाली दो सीटों में उत्तर मध्य मुंबई और उत्तर पूर्व सीट है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से दावा छोड़ दिया है और इस सीट पर उद्धव ठाकरे की पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.
संजय निरुपम की उम्मीदों को झटका
महाराष्ट्र में समझौते के मुताबिक संजय निरुपम वाली सीट उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के पास गई है. सूत्रों के मुताबिक उत्तर मुंबई सीट उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) के हिस्से में गई है. इसका मतलब ये हुआ कि इस सीट से संजय निरुपम का कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का सपना टूट गया है. तय फॉर्मूले के मुताबिक कांग्रेस- उत्तम मध्य मुंबई और उत्तर पूर्व सीट है. जबकि शिवसेना (UBT) दक्षिण मुंबई, दक्षिण मध्य मुंबई, उत्तर मुंबई, उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी.
2019 में मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट के नतीजे
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लोकसभा की कुल 6 सीटें आती हैं. मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट को वीआईपी सीट के तौर पर माना जाता रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता संजय निरुपम को हार का मुंह देखना पड़ा था. बता दें कि महाराष्ट्र की 48 सीटों पर कुल पांच चरणों में वोटिंग होगी. पांचवें चरण में 20 मई को मुंबई की सभी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें: