राहुल गांधी के बयान पर भड़के संजय निरुपम, 'सच यह है कि...'
Sanjay Nirupam on Rahul Gandhi: लोकसभा में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर सियासी घमासान तेज है. नेता प्रतिपक्ष के बयान पर अब शिवसेना नेता संजय निरुपम ने हमला बोला है.
![राहुल गांधी के बयान पर भड़के संजय निरुपम, 'सच यह है कि...' Sanjay Nirupam on Rahul Gandhi Hindu Remark in Lok Sabha PM Modi and Amit Shah राहुल गांधी के बयान पर भड़के संजय निरुपम, 'सच यह है कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/19b984d864c6898f39cc18aaec1fbd1d1719900949649359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Vs Narendra Modi in Lok Sabha: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने लोकसभा में दिए राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा था कि ''ये अहिंसा का देश है, ये डर का देश नहीं है. भगवान शिव कहते हैं- डरो मत, डराओ मत. वे अहिंसा की बात करते हैं. BJP के जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वे हर समय हिंसा और नफरत की बात करते हैं. आप हिंदू हैं ही नहीं.''
राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने 'X' पर लिखा, "पकड़े जाने पर सफाई देना कांग्रेस का चारित्रिक लक्षण है. जो लोग पूरे हिंदू समाज को हिंसक और नफरती बोल रहे हैं, उन्होंने ही कभी भगवा आतंकवाद का शोध-पत्र जारी किया था. वही लोग सरेआम हिंदू आतंकवाद का ढोल पीटते थे. नतीजतन, आज तक सफाई देते फिर रहे हैं."
शिवसेना नेता निरुपम ने आगे कहा, "मुझे भी कई बार सफाई देनी पड़ी थी. कल भी पकड़े जाने पर सफाइयों का दौर शुरू हुआ. यह जारी रहेगा. सच यह है कि हिंदू द्वेष नेहरूवादी सेकुलरिज्म के डीएनए में है. आसान नहीं है रक्तांतरण."
राहुल गांधी के बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदुओं को हिंसक बताने को लेकर माफी मांगनी चाहिए. लोकसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे ‘‘हिंसा और नफरत’’ फैलाने में लिप्त हैं.
फडणवीस ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समुदाय के प्रति गलत, आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है. लोकसभा में पूरे समुदाय को हिंसक कहना हिंदुओं का अपमान है. उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.’’ फडणवीस यहां संत ज्ञानेश्वर महाराज और संत तुकाराम महाराज की पालकी को नमन करने आए थे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद में गालियों पर भड़की BJP, 'अंबादास दानवे ने मां-बहन के लिए अपशब्द कहा, मांग है कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)