Sanjay Nirupam on Chhagan Bhujbal: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने कहा था कि हमें तो महाराष्ट्र में केवल 4 सीटें ही दी गई थीं तो हम कैसे कह सकते हैं कि हम 48 सीटों पर लड़े. भुजबल के इस बयान पर शिवसेना नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) की प्रतिक्रिया आई है. निरुपम ने कहा, ''कौन किसकी वजह से जीता, कौन हारा, किसको कितनी सीट मिली, इन सब विषयों पर आरोप प्रत्यारोप करना ठीक नहीं है जो होना था हो चुका, अब हमें आगे विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करनी है और आगे की ओर देखना है.''


छगन भुजबल ने कहा था, ''हमें 48 में से केवल 4 सीटें दी गई हैं और उनमें से दो सीटे ले ली गईं. हमने दो में से एक सीट जीती. अब कोई यह कैसे कह सकता है कि हमने 48 सीटों पर चुनाव लड़ा.'' उधर, वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ की राशि दिए जाने का मामला गरमाया हुआ है जिसपर सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने नेता संजय निरुपम ने कहा, ''वक्फ बोर्ड को जो 10 करोड़ की निधि दी गई है वह महाराष्ट्र सरकार की तरफ से नहीं है. वह अल्पसंख्यक समाज के लिए निधि होती है जो समय-समय पर दी जाती है. उसमे महाराष्ट्र सरकार का ज्यादा कोई रोल नहीं है.''


पहले खुद को संभाले कांग्रेस - संजय निरुपम
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से कांग्रेस लगातार यह कह रही है कि बीजेपी को चुनाव में नैतिक हार मिली है. हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, ''एनडीए  की सरकार गलती से बन गई है. ये अल्पमत वाली सरकार है और कभी गिर सकती है.'' इस पर संजय निरुपम ने कहा, ''कांग्रेस जब चाहे एनडीए की सरकार को गिरा सकती है' उनकी इस सोच पर मुझे हंसी आती है पहले खुद को संभाले फिर एनडीए की गिराने की सोचे."


ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगी अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार? खुद ही साफ कर दिया रुख