Priyanka Gandhi will Contest from Wayanad: वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. इस बात की जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों से जीते हैं, लेकिन कानून के अनुसार उन्हें एक सीट छोड़नी होगी. राहुल गांधी रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे और हमने फैसला किया है कि प्रियंका जी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी.''
क्या बोले संजय निरुपम?
प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की खबरों पर अब शिवसेना नेता संजय निरुपम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. निरुपम ने 'X' पर एक एक पोस्ट में कहा, "यही है कांग्रेस के पांच सत्ता केंद्र. इसी में पार्टी की वर्किंग कमिटी है, चुनाव समिति है, AICC है, सारे PCC हैं. इसके बाहर जितने हैं सब दिखाने के दांत हैं, यानी रबर स्टैंप. इन्होंने जो कहा, वही पार्टी का संविधान है, वही अंदरूनी लोकतंत्र है. कल इसी लोकतंत्र ने सुनाया वायनाड का फैसला. काहे का पीसीसी, काहे का सीईसी और काहे का सीडब्ल्यूसी."
कांग्रेस की केरल इकाई ने प्रियंका गांधी का वायनाड में स्वागत किया और विश्वास जताया कि वह आगामी उपचुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र में रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगी. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राहुल और पार्टी प्रियंका को उम्मीदवार बना रहे हैं, जो वायनाड में और भी अधिक लोकप्रिय हैं.’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि वायनाड लोकसभा सीट के लिए आगामी उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करके वह पूरे राज्य की चहेती बन जाएंगी. इसी तरह के विचार साझा करते हुए केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख के. सुधाकरन ने भी राज्य में प्रियंका का स्वागत किया और राहुल गांधी को वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया.
वायनाड लोकसभा सीट पर एक महत्वपूर्ण राजनीतिक ताकत इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने आगामी उपचुनाव में प्रियंका गांधी को मैदान में उतारने के कांग्रेस के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संसद में उनकी उपस्थिति से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: सीएम शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने देर रात की लंबी बैठक, क्या होगा कैबिनेट विस्तार?