![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
शिवसेना यूबीटी ने सपा को बताया BJP की B टीम तो संजय निरुपम ने ली चुटकी, बोले- 'मेरी समझ में...'
Maharashtra News: संजय निरुपम ने कहा कि यह वही शिवसेना यूबीटी है जिसने बाबरी मस्जिद के विध्वंस का जश्न मनाया था. उन्होंने कहा कि देश और महाराष्ट्र के मुसलमानों को अभी भी सोचने की जरूरत है
![शिवसेना यूबीटी ने सपा को बताया BJP की B टीम तो संजय निरुपम ने ली चुटकी, बोले- 'मेरी समझ में...' Sanjay Nirupam said MVA alliance is unnatural it will break Shiv Sena UBT Samajwadi Party शिवसेना यूबीटी ने सपा को बताया BJP की B टीम तो संजय निरुपम ने ली चुटकी, बोले- 'मेरी समझ में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/16/ac69a155818daf81867add1b676a31e11726474657626490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के विधायक और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के बयान से सियासी पारा हाई है. आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेता बीजेपी की बी टीम है. इसके बाद अब शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उनके इस बयान पर चुटकी ली है. साथ ही उन्होंने एमवीए गठबंधन पर भी निशाना साधा है.
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, "महाविकास अघाड़ी के घटक दल शिवसेना यूबीटी के समाजवादी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताने वाले बयान के बाद सपा कैसे एमवीए का हिस्सा है मुझे समझ में नहीं आता है. मैं शुरू से कह रहा हूं कि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और समाजवादी पार्टी एक अननैचुरल अलायंस है. उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया क्योंकि उन्हें मुस्लिम वोट चाहिए थे. मुसलमानों ने सोचा कि उन्हें बीजेपी को हराने के लिए शिवसेना (यूबीटी) को वोट देना चाहिए."
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena leader Sanjay Nirupam says, "... Congress, Shiv Sena (UBT), and Samajwadi party are an unnatural alliance... They allied with the Congress because they wanted Muslim votes. Muslims thought they should vote for Shiv Sena (UBT) to defeat the… pic.twitter.com/LDbAmGVOMK
— ANI (@ANI) December 9, 2024
'शिवसेना यूबीटी ने मनाया था बाबरी विध्वंस का जश्न'
उन्होंने आगे कहा, "यह वही शिवसेना (यूबीटी) है जिसने बाबरी मस्जिद के विध्वंस का जश्न मनाया था. देश और खासकर महाराष्ट्र के मुसलमानों को यह सोचने की जरूरत है कि जिस पार्टी को वे वोट दे रहे हैं, वह उनका सम्मान नहीं करती."
'ये गठबंधन आज या कल टूटेगा जरूर'
संजय निरुपम ने कहा कि जब 2019 में महाविकास अघाड़ी सरकार बना रही थी तब भी मैंने यही कहा था कि ये गठबंधन अप्राकृतिक है, ये नहीं हो सकता. आज नहीं तो कल इसे टूटना ही है.
ये भी पढ़ें
शरद पवार गुट के विधायक ने की इस्तीफे की पेशकश, कहा- बैलेट पेपर से हों चुनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![हरिशंकर जोशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/8b62e1a71d072a37f140f78a860203ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)