Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के विधायक और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के बयान से सियासी पारा हाई है. आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेता बीजेपी की बी टीम है. इसके बाद अब शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उनके इस बयान पर चुटकी ली है. साथ ही उन्होंने एमवीए गठबंधन पर भी निशाना साधा है.
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, "महाविकास अघाड़ी के घटक दल शिवसेना यूबीटी के समाजवादी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताने वाले बयान के बाद सपा कैसे एमवीए का हिस्सा है मुझे समझ में नहीं आता है. मैं शुरू से कह रहा हूं कि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और समाजवादी पार्टी एक अननैचुरल अलायंस है. उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया क्योंकि उन्हें मुस्लिम वोट चाहिए थे. मुसलमानों ने सोचा कि उन्हें बीजेपी को हराने के लिए शिवसेना (यूबीटी) को वोट देना चाहिए."
'शिवसेना यूबीटी ने मनाया था बाबरी विध्वंस का जश्न'
उन्होंने आगे कहा, "यह वही शिवसेना (यूबीटी) है जिसने बाबरी मस्जिद के विध्वंस का जश्न मनाया था. देश और खासकर महाराष्ट्र के मुसलमानों को यह सोचने की जरूरत है कि जिस पार्टी को वे वोट दे रहे हैं, वह उनका सम्मान नहीं करती."
'ये गठबंधन आज या कल टूटेगा जरूर'
संजय निरुपम ने कहा कि जब 2019 में महाविकास अघाड़ी सरकार बना रही थी तब भी मैंने यही कहा था कि ये गठबंधन अप्राकृतिक है, ये नहीं हो सकता. आज नहीं तो कल इसे टूटना ही है.
ये भी पढ़ें
शरद पवार गुट के विधायक ने की इस्तीफे की पेशकश, कहा- बैलेट पेपर से हों चुनाव