Maharashtra: 'झूठ बोलना बंद नहीं करेंगे तो हर 15 दिन में....', संजय निरुपम का संजय राउत पर निशाना
Maharashtra Politics: संजय निरुपम ने संजय राउत को कोर्ट से मिली जमानत मामले अपनी राय जाहिर की है. संजय निरुपम ने कहा कि झूठ बोलना बंद नहीं करेंगे तो उन्हें जेल जाना होगा.
Maharashtra Politics News: शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को मानहानि के केस में जमानत मिल गई, लेकिन विरोधी उनपर जमकर हमले कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने कहा कि अगर संजय राउत जेल जाने से बचना चाहते हैं तो उन्हें झूठ बोलना बंद करना होगा, क्योंकि वह रोज झूठ बोलते हैं.
संजय निरुपम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''संजय राउत रोज झूठ बोलते हैं और उनका झूठ आज कोर्ट में पकड़ा गया. इसके लिए उन्हें 15 दिन जेल की सजा और 15 हजार रुपये जुर्माना भरने की सजा हुई थी. लेकिन, 15 हजार रुपये का मुचलका भरने से जेल जाने से बच गए हैं.''
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena leader Sanjay Nirupam criticized Sanjay Raut, says, "Sanjay Raut lies daily, and today the court caught one of his lies. He was fined ₹15,000 and narrowly avoided jail time. However, the question remains, how long can this continue? If he keeps… pic.twitter.com/NA4RETEHpf
— IANS (@ians_india) September 26, 2024
निरुपम ने आगे कहा कि लेकिन सवाल यह है कि वह कब तक बचेंगे. इस तरीके से रोज झूठ बोलते हैं उनको हर 15 दिन में जेल जाना होगा. अगर जेल जाने से बचना चाहते हैं तो उन्हें झूठ बोलना बंद करना होगा.
किरीट सोमैया की पत्नी ने किया था केस
संजय राउत को मानहानि के मामले में दोषी पाया गया था. उन्हें 15 दिन की जेल और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. संजय राउत ने कहा कि उनको ऐसे ही फैसले की अपेक्षा थी लेकिन मैंने जो कहा था वह आरोप था और किरीट सोमैया भी आरोप लगाते रहते हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हम जैसे लोगों को न्याय कैसे मिल सकता है. संजय राउत के खिलाफ किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने याचिका दाखिल की थी.
बीजेपी ने दी थी यह प्रतिक्रिया
संजय राउत को लेकर कोर्ट का फैसला आने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी प्रतिक्रिया दी थी और उनसे यही उम्मीद करता हूं कि वे कम झूठ बोलेंगे. भगवान ने झूठ बोलने के लिए पैदा नहीं किया. रोज झूठ बोलने बंद करें लेकिन मुझे लगता नहीं है कि वे मेरी बात सुनेंगे.