'उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे, कांग्रेस ने भी...', शिंदे गुट के संजय निरुपम का चौंकाने वाला दावा
Maharashtra News: संजय निरुपम ने लोकसभा के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि तीनों पार्टियों में सीएम का ख्वाब देख रहे नेता अभी से सूट सिलाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ती.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. चुनाव से पहले राजनीतिक दल बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा आने वाले इलेक्शन में महायुति सरकार बनाएगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, "उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे. कल कांग्रेस ने भी घोषणा कर दी कि विधानसभा में एमवीए को सामने रखकर चुनाव लड़ा जाएगा. इससे पहले शरद पवार भी उबाठा के मंसूबों पर पानी डाल चुके हैं. तीनों पार्टियों में ज़बर्दस्त होड़ लगी है. लोकसभा चुनावों के नतीजों ने तीनों को रेगिस्तान में पानी का एक हल्का-सा स्रोत दिखा दिया था."
उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) July 20, 2024
कल कॉंग्रेस ने भी घोषणा कर दी कि विधानसभा में #MVA को सामने रखकर चुनाव लड़ा जाएगा।
इससे पहले शरद पवार भी उबाठा के मंसूबों पर पानी डाल चुके हैं।
तीनों पार्टियों में ज़बर्दस्त होड़ लगी है।
लोकसभा चुनावों के नतीजों ने तीनों को रेगिस्तान…
उन्होंने आगे कहा, "तीनों पार्टियों में मुख्यमंत्री का ख़्वाब देख रहे नेता अभी से सूट सिलाने की तैयारी में लग गए हैं. उन्हें कौन बताए कि काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ती. दोनों चुनावों के संदर्भ अलग हैं और मुद्दे भी अलग हैं. नतीजे भी यकीनन बदल जाएँगे. सकाल अख़बार ने जो ताज़ा सर्वे किया है ,उसके अनुसार महायुती बहुमत से महज़ 8 सीट पीछे है. सकाल का बैकग्राउंड सब जानते हैं."
संजय निरुपम ने ये दावा किया, "अभी तीन महीने बाक़ी हैं. हम यह गैप भी भरेंगे और चुनाव आते-आते एमवीए से बहुत आगे निकल जांएगे. महाराष्ट्र की लाड़ली बहनें और लाड़ले भाई महायुती की सरकार दुबारा ला रहे हैं. इस बीच MVA की तीनों पार्टियाँ मुख्यमंत्री बनने का ख्याली पुलाव पकाते रहें."
ये भी पढ़ें
Maharashtra Election 2024: 'सत्ता में आते ही करेंगे ये काम...', उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान