Badlapur Sexual Abuse Case: महाराष्ट्र के बदलापुर यौन शोषण केस में राजनीति तेज हो गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी के नेता संजय निरुपम ने एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर तंज कसा है. 


शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, ''कुछ महीने पहले शरद पवार ने ये कहा था कि जल्द ही महाराष्ट्र में मणिपुर जैसे हालात बन सकते हैं. क्या शरद पवार बदलापुर में मणिपुर का ट्रेलर दिखा रहे हैं? 


शिंदे गुट के नेता उद्धव ठाकरे को भी घेरा, उन्होंने कहा, ''विकृति उद्धव ठाकरे में है. जिस प्रकार से वो महाराष्ट्र बंद की बात कर रहे हैं, विकृति उनमें है. संजय राउत बुलडोजर चलाने की बात कर रहे हैं. संजय राउत भी दो बेटियों के बाप हैं. कल को अगर उनके साथ कुछ हुआ और लोग अगर इस पर राजीनीति करेंगे तो उन्हें कैसा लगेगा?''


उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?


बता दें कि शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को यह कहते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा कि एक स्कूल की दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर मंगलवार को बदलापुर में हुए प्रदर्शन के पीछे जो लोग राजनीति देख रहे हैं, वे या तो असामान्य हैं या फिर दोषियों के संरक्षक हैं.


उद्धव ठाकरे की यह प्रतिक्रिया सीएम एकनाथ शिंदे के उस दावे के बीच आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बदलापुर मामले का विरोध राजनीति से प्रेरित था और ज्यादातर प्रदर्शनकारी बाहर से आए थे. वहीं उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने भी कहा कि बदलापुर मामले के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोग बाहरी नहीं, बल्कि स्थानीय थे.


गौरतलब है कि बदलापुर में एक स्कूल में पढ़ने वाली दो मासूम बच्चियों का एक सहायक कर्मचारी द्वारा कथित यौन उत्पीड़न किये जाने की घटना के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार (20 अगस्त) को बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया था. प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव किए जाने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें:


MPSC Exam Postponed: छात्रों के आंदोलन के बाद स्थगित हुई परीक्षा, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?