Sanjay Nirupam on Congress: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासन को कांग्रेस अध्यक्ष के सी वेणुगोपाल ने मंजूरी दे दी और यह तुरंत प्रभावी हो गया. इस फैसले के बाद संजय निरुपम लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच उनका एक और बड़ा बयान सामने आया है.


संजय निरुपम ने कांग्रेस छोड़ने के बाद 'X' पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "कांग्रेस से मुक्ति मिलने के बाद आज मन बहुत हल्का लग रहा है. ऐसा लगता है सीने पर से एक बोझ उतर गया है. पूरे कांग्रेस परिवार को धन्यवाद."






इससे पहले संजय निरुपम का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी था. निरुपम को लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए स्टार प्रचारकों की सूची से भी हटा दिया गया है. यह कार्रवाई शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच पार्टी नेतृत्व के खिलाफ निरुपम की टिप्पणी के बाद की गई है. मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से चार पर शिवसेना के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद निरुपम ने राज्य कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा था.


अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद निरुपम ने कहा था कि वह तय करेंगे कि कांग्रेस पार्टी में रहना है या नहीं. इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का भी ऐलान कर दिया. संजय निरुपम के इस फैसले से महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है. अब देखना यह है कि संजय निरुपम आगे क्या कदम उठाते हैं.


यहां बता दें, संजय निरुपम उद्धव ठाकरे से इस बात से नाराज थे उन्होंने मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र पर अपने उम्मीदवार उतारे, क्योंकि इस सीट से खुद संजय निरुपम कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच बढ़ा तनाव! एक सीट बनी वजह, चुनाव प्रचार में दिखी दूरी