Sanjay Nirupam on Lok Sabha Elections: कांग्रेस छोड़ने के बाद संजय निरुपम लगातार कांग्रेस (Congress) पर निशाना साध रहे हैं. आज उन्होंने सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. निरुपम ने 'X' पर लिखा, "2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस दो सीटें जीती थी. 2019 में कांग्रेस की एक सीट आई. इस बार उबाठा (UBT) ने कांग्रेस को भीख की तरह जो सीटें दी हैं, उस हिसाब से 2024 में कांग्रेस जीरो पर आउट होगी. इसलिए कई नेता मोबाइल ऑफ करके नॉट रिचेबल हो गए हैं. 4 जून के बाद ये सब मुंह छुपाते फिरेंगे. बड़े पैमाने पर विदेश दौरे भी नियोजित हो सकते हैं."
कांग्रेस से निष्कासित हो चुके हैं संजय निरुपम
पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम हाल ही में पार्टी की तीखी आलोचना के कारण सुर्खियों में हैं. 3 अप्रैल, 2024 को कांग्रेस पार्टी ने संजय निरुपम को छह साल की अवधि के लिए निष्कासित कर दिया. इसका कारण "अनुशासनहीनता" और "पार्टी विरोधी बयान" बताया गया. कांग्रेस अध्यक्ष के.सी. वेणुगोपाल ने इस फैसले को मंजूरी दे दी, जिससे निरुपम को पार्टी से प्रभावी रूप से हटा दिया गया. उनका निष्कासन तब हुआ जब उन्होंने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी को देने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर निशाना
संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर तब निशाना साधा जब उन्होंने एक तरफा उम्मीदवार मैदान में उतारे, खासकर उस सीट पर जहां से वो खुद चुनाव लड़ना चाहते थे. उनकी इसी टिप्पणियों के कारण उनका निष्कासन हुआ. संजय निरुपम पार्टी के फैसलों पर अपनी नाराजगी को लेकर मुखर रहे हैं. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चर्चा के दौरान विशेष रूप से शिवसेना (यूबीटी) के साथ सीट-बंटवारे की व्यवस्था की आलोचना की थी.
ये भी पढ़ें: 'तीन बार शरद पवार की बेटी को चुना, अब बहु को चुनिए', पत्नी सुनेत्रा पवार के लिए अजित पवार ने की वोट की अपील