महाराष्ट्र में CM एकनाथ शिंदे या उद्धव ठाकरे...कौन मजबूत? संजय निरुपम ने इजहार की खुशी
Sanjay Nirupam on Uddhav Thackeray: संजय निरुपम ने कहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे से ज्यादा मजबूत नेता बनकर उभरे हैं.
Maharashtra Lok Sabah Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के नतीजें चौंकाने वाले रहे. सीटों के लिहाज़ से यहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस ने यहां सबसे ज्यादा 13 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं अब बीच चुनाव में कांग्रेस से शिंदे गुट की शिवसेना में गए संजय निरुपम का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे से मजबूत नेता बताया है.
संजय निरुपम ने कहा, "शिवसेना यूबीटी 22 सीटों पर लड़ी और 9 सीट जीत पाई. शिवसेना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 15 सीटों पर लड़ी और 7 सीटें जीती. स्ट्राइक रेट देखें तो शिवसेना का रिज़ल्ट बेहतर है. मतलब एकनाथ शिंदे यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे से ज़्यादा मज़बूत नेता बनकर उभरे हैं. मातेश्री पर जश्न ऐसे मन रहा है मानो अकेले दम पर 272 सीट जीत गए हों."
उबाठा 22 सीटों पर लड़ी और 9 सीट जीत पाई।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 5, 2024
शिवसेना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 15 सीटों पर लड़ी और 7 सीटें जीती।
स्ट्राइक रेट देखें तो शिवसेना का रिज़ल्ट बेहतर है।
मतलब एकनाथ शिंदे उबाठा प्रमुख उद्धव ठाकरे से ज़्यादा मज़बूत नेता बनकर उभरे हैं।
मातेश्री पर जश्न ऐसे मन रहा… pic.twitter.com/2Dbfv5Sgyu
एमवीए के खाते में कितनी सीटें?
बता दें कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा शिवसेना यूबीटी ने भी नौ सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं शरद पवार की एनसीपी ने इस लोकसभा चुनाव में आठ सीटें जीती हैं.
महायुति के खाते में आईं कितनी सीट
वहीं अगर एनडीए की बात करें तो महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नौ सीटें जीती हैं, जबकि शिवसेना शिंदे गुट के खाते में सात सीटें आई हैं. वहीं अजित पवार की एनसीपी महज एक सीट जीत पाई है. इस चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतकर आया है.
ये भी पढ़ें
नई सरकार को लेकर CM एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, 'कुछ लोगों के पास...'