Maharashtra News: महाराष्ट्र के यवतमाल में पालक मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. वे पोहरा देवी से यवतमाल की तरफ जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी एक बोलेरो पिकअप गाड़ी से टकरा गई. इससे पिकअप का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत रही कि मंत्री संजय राठौड़ और उनका ड्राइवर हादसे में बाल-बाल बच गए.
टक्कर के बाद पलटी गाड़ी, ड्राइवर घायल
जानकारी के अनुसार, यवतमाल के दिग्रास के पास कोपरा में रात 2 बजकर 10 मिनट के करीब हादसा हुआ. मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी बोलेरो पिकअप से टकरा गई. पीछे से लगी टक्कर की वजह से बोलेरो पिकअप गाड़ी पलट गई और उसमें सवार ड्राइवर घायल हो गया. ड्राइवर के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. मंत्री की गाड़ी का भी अगला हिस्सा टूट गया. हालांकि एयर बैग खुलने से मंत्री और उनके ड्राइवर बाल-बाल बच गए.
बैठक से लौट रहे थे मंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी कल पोहरागढ़ में नंगारा संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिदें, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के बाद संजय राठौड़ यवतमाल लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई, गाड़ी के एयरबैग खलने से उनकी जान बच गई.
बता दें कि करीब तीन महीने पहले जुलाई में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद भी हादसे का शिकार हुए थे. इस दुर्घटना में मंत्री भी घायल हो गए थे. वे अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर जा रहे थे इस दौरान मंत्री की गाड़ी काफिले में चल रही अन्य गाड़ी से टकरा गई थी. हादसे में मंत्री के अलावा उनके रसोइया और निजी सचिव भी घायल हो गए थे. इसके बाद मंत्री को क्षतिग्रस्त गाड़ी को छोड़कर दूसरी गाड़ी में रवाना किया गया था.
यह भी पढ़ें: Pune Rape Case: पुणे में दोस्त के साथ घूमने गई लड़की से गैंगरेप, 10 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी