दिल्ली में चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले कांग्रेस-AAP को संजय राउत की नसीहत, बोले- 'एक रहेंगे तभी...'
Maharashtra News: संजय राउत ने कहा कि लोकसभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एकसाथ लड़े. इसलिए हम बीजेपी को रोक सके. उन्होंने कहा कि हमारा शत्रु बीजेपी है कांग्रेस या आप नहीं है.
Maharashtra News: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान (मंगलवार) 7 जनवरी को होगा. दोपहर दो बजे चुनाव आयोग इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इससे पहले शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को नसीहत दी है. इशारों ही इशारों में उनका मानना था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए था.
संजय राउत ने कहा, "लोकसभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एकसाथ लड़े. इसलिए हम बीजेपी को रोक सके. लेकिन विधानसभा में जिस तरह से फ्री स्टाइल कुश्ती चल रही है देश देख रहा है. 4 साल बाद जनता हमसे सवाल करेगी. हमारा शत्रु बीजेपी है कांग्रेस या आप नहीं है. एकसाथ रहेंगे तभी देश को आगे ले जा सकते हैं."
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On #DelhiElection2025 , Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "... AAP and Congress, who are the members of the INDIA Alliance, are contesting (the Delhi elections)... The dates will be announced but a fight is going on before that. All the… pic.twitter.com/9wRKw0v3tx
— ANI (@ANI) January 7, 2025
संजय राउत ने आगे कहा, "दिल्ली एक महत्वपूर्ण राज्य है. यहां 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है और इन सालों में उन्होंने अच्छा काम किया है. लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को चलने नहीं दे रहे हैं. वहां की सरकार एलजी चलाते हैं. मोदी और शाह चलाते हैं. आज तारीख घोषित होगी, फिर भाजपा वाले नया बखेड़ा शुरू करेंगे."
बता दें कि चुनाव आयोग मंगलवार (7 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करेगी. इसको लेकर दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें