Maharashtra News: संजय राउत ने डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और शिंदे सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या कहा?
Sanjay Raut News: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि जुए को सरकार का समर्थन प्राप्त है.
Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा कि 28 फरवरी को गृह मंत्री को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में चल रहे ऑनलाइन लॉटरी जुआ खेल की जानकारी दी. इस ऑनलाइन लॉटरी जुए के अड्डे में कई छोटे बच्चे बर्बाद हो गए हैं और कई परिवार इस जुए में बर्बाद हो गए हैं.
संजय राउत ने आगे लिखा, "इस जुए को सरकार का समर्थन प्राप्त है क्योंकि पुलिस और मंत्रालय को भारी किश्तें मिल रही हैं. कार्रवाई की मांग की गई है.फड़णवीस कैसे लेंगे एक्शन? इस जुआ कंपनी (फ्यूचर गेमिंग..मार्टिन लॉटरी एजेंसी लिमिटेड) ने बीजेपी को 450 करोड़ का चंदा दिया है. तो क्या ये है भारतीय जुआ पार्टी?"
दिनांक 28 फेब्रुवारी रोजी मी
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 18, 2024 [/tw]
गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांना पत्र लिहून महाराष्ट्रात सुरू असलेल्या ऑनलाईन लॉटरी जुगार खेळाची माहिती दिली.
या ऑनलाईन लॉटरी जुगार अड्ड्यावर अनेक तरुण मुले उध्वस्त होत असून या जुगारात अनेक कुटूंब नष्ट झाली.पोलिस आणि मंत्रालयात मोठे हप्ते मिळत असल्याने… pic.twitter.com/MC8DHR7yi9
संजय राउत ने कांग्रेस और बीजेपी को लेकर दी थी ये प्रतिक्रिया
वहीं रविवार को शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान आया था. दरअसल, मीडिया ने उनसे सवाल किया था कि कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता, इसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं होती तो देश को आज़ादी नहीं मिलती, कांग्रेस नहीं होती तो देश को नेतृत्व नहीं मिलता. पंडित नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक. कांग्रेस नहीं होती तो पाकिस्तान के 2 टुकड़े नहीं होते. कांग्रेस नहीं होती तो हमने जो विज्ञान और अन्य क्षेत्र में जो प्रगति की है वो नहीं होती.
राउत ने कहा, "कांग्रेस नहीं होती तो यह देश अखंड नहीं होता, ऐसी कई बातें हैं जो बीजेपी वालों की समझ से ऊपर है. लेकिन बीजेपी को यह बाते समझ नहीं आएंगी. क्योंकि वो देश का विचार नहीं करते. वे (BJP) व्यपारियों और उद्योगपतियों का विचार करते हैं. जिसका राजा व्यापारी होता है उनकी प्रजा भिखारी होती है."
संजय राउत ने कहा, "देश को भिखारी करने का काम बीजेपी कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी नहीं होती तो कई बातें होती, इस देश में दंगे नहीं होते, इस देश का रुपया मज़बूत होता, देश की प्रतिष्ठा और बढ़ती, देश पर जो कर्ज़ है वह कम होता. देश से जो लोग भाग गए है वो नहीं भागते. जो घोटाले हुए है वो नहीं होते. बीजेपी नहीं होती तो बहुत सी बातें होती."